Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, खत्म किये गए गहलोत राज में बने ये जिले

भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, खत्म किये गए गहलोत राज में बने ये जिले

कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में गहलोत सरकार के दौरान बनाए गए 9 जिलों को खत्म करने का फैसला लिया गया है.

Advertisement
CM Bhajan Lal Sharma
  • December 28, 2024 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 15 hours ago

जयपुर: आज शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में गहलोत सरकार के दौरान बनाए गए 9 जिलों को खत्म करने का फैसला लिया गया है. सरकार के इस फैसले से अब राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 41 हो गई है. हालांकि, गहलोत सरकार में बनाए गए 17 जिलों में से 8 जिले वैसे ही रहेंगे.

 

जोगाराम पटेल ने बताई वजह

राजस्थान कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि राजस्थान का गठन 1956 में हुआ था. इसके बाद लंबे समय तक हमारे पास 26 जिले थे. इसके बाद 7 और नये जिले बनाये गये। लेकिन पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी समय में 17 नये जिलों और तीन प्रमंडलों की घोषणा की थी. पिछली सरकार ने आचार संहिता की घोषणा से ठीक पहले नए जिलों की घोषणा की थी, जो व्यवहारिक नहीं है. न ही इन जिलों का जनसंख्या आधार सही था.

 

7 संभाग और 41 जिले होंगे

 

उन्होंने आगे कहा हमारी कैबिनेट कमेटी ने पाया कि ये जिले व्यावहारिक नहीं हैं. हम इसे ख़त्म करते हैं. राजस्थान में कुल 7 संभाग और 41 जिले होंगे. इस तरह गहलोत सरकार के दौरान बनाए गए 9 नए जिलों का कार्यकाल खत्म हो गया. साथ ही तीन नये संभाग-बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग को समाप्त कर दिया गया है।

 

राजस्थान में खत्म हुए ये 9 नए जिले

गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, सांचौर.

 

गहलोत राज में बने ये जिले बने रहेंगे

कोटपूतली -बहरोड़, खैरथल-तिजारा, फलौदी, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना -कुचामन और सलूम्बर ये जिले बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें :-

दिल्ली विधानसभा चुनाव: सबसे बड़े सर्वे में बोले लोग- फ्री की रेवड़ी बंद करो

महिला स्‍पोर्ट्स शूज पहनकर गई ऑफिस, मालिक ने दिया टर्मिनेशन लेटर, अब कंपनी देगी ₹30 लाख

Advertisement