जयपुर: राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना 27 घंटे से भूखी-प्यासी है। अभी तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई सफलता नहीं मिल पाई है। परिजनों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने में कई घंटे लगा दिए। शुरुआत में 15 लोहे की छड़ों, जिनमें से प्रत्येक 10 फीट लंबी थी, का उपयोग करके चेतना को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन इन प्रयासों के बावजूद चेतना को बाहर नहीं निकाला जा सका।
इस बीच चेतना को बचाने के अभियान को झटका लगा है। वजह यह है कि उसे देसी तकनीक से बाहर निकालने का अभियान रोक दिया गया है, क्योंकि कैमरा अंदर ही फंस गया है। सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम रिंग रॉड और अम्ब्रेला तकनीक का इस्तेमाल कर बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश कर रही थी, जो नाकाम रही। बाद में उसके कपड़ों में हुक लगाकर बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन वह 30 फीट तक ही ऊपर आ पाई और कैमरा बीच में ही कहीं फंस गया।
अब फरीदाबाद से पाइलिंग मशीनें मंगवाई जा रही हैं, जिसके बाद बोरवेल के बराबर गड्ढा खोदकर उस तक पहुंचा जाएगा। एडीएम ओम प्रकाश सरन ने बताया कि पिछले 24 घंटे से जिस तकनीक से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, उसकी सफलता दर काफी ज्यादा थी। लेकिन यहां यह काम नहीं कर रही है। ऐसे में अब प्रशासन पाइलिंग मशीनें मंगवाएगा और दूसरे विकल्प शुरू करेगा। चेतना 120 फीट पर फंसी हुई है, इसलिए दूसरी तकनीक से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
कोटपूतली-बहारोड के कलेक्टर कल्पना दुर्घटनास्थल पर नहीं पहुंचीं। जानकारी के अनुसार वे छुट्टी पर थीं। उनकी अनुपस्थिति में वैकल्पिक उपाय खोजने में देरी के बारे में पूछे जाने पर एडीएम ओमप्रकाश ने दावा किया, “हम बच्ची को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”
मासूम के पिता भूपेंद्र ने बडयाली ढाणी में अपने घर के बाहर बोरवेल खोदा था। 700 फीट तक खोदने के बाद भी जब उन्हें पानी नहीं मिला तो उन्होंने उसे ढकने की बजाय खुला ही छोड़ दिया। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उनकी दो बेटियां तीन साल की चेतना और आठ साल की काव्या बोरवेल के पास खेल रही थीं, तभी चेतना का पैर बोरवेल के पास फिसल गया। करीब 15 दिन पहले राजस्थान के दौसा में आर्यन की बोरवेल में गिरने से मौत के बाद राज्य सरकार ने बोरवेल बंद करने की एडवाइजरी जारी की थी, इसके बावजूद बोरवेल खुला था और इसे खोदने वाले की बेटी उसमें फंस गई।
यह भी पढ़ें :-
क्रिसमस को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी एडवाइजरी, रूट किये गए डायवर्ट
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के घर गूंजी किलकारी, बने बेटे के पिता
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो रात करीब 9:15 बजे का बताया जा रहा है, जो…
जयपुर जिले के कोटपूतली क्षेत्र में साढ़े तीन साल की बच्ची 700 फीट गहरे बोरवेल…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता और प्रभावशाली…
हमे सर्दियों में भरपूर मात्रा में पानी और लिक्विड पीना चाहिए जिससे हमारी त्वचा कोमल,…
Rupee At All-Time Low: डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर…
दिल्ली में बुधवार सुबह प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. रोहिणी…