जैसलमेर: बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वह एक युवती को गोद में उठाकर जंगल के बीच फेरे ले रहा था. इस वीडियो में युवती को रोते हुए भी सुना जा सकता है. ये पूरा मामला जबरन शादी और अपहरण से जुड़ा हुआ है जिसपर अब राजस्थान राज्य महिला आयोग ने भी नोटिस जारी किया है.
जैसलमेर जिले में लड़की के अपहरण और जबरन शादी की मीडिया रिपोर्टों पर संज्ञान लेते हुए ये नोटिस जारी किया गया है. राजस्थान राज्य महिला आयोग ने जैसलमेर पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर 7 दिनों में तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपने की बात कही है.
दरअसल ये पूरा मामला राजस्थान के जैसलमेर से सामने आया है जिसमें एक युवक जबरन लड़की को शादी के लिए उठाकर ले गया. बताया जा रहा है कि युवती शादी के लिए तैयार नहीं थी इसके बाद युवक ने इस हरकत को अंजाम दिया. बदमाश ने युवती को गोद में उठाकर सात फेरे पूरे किए. वीडियो सामने आने के बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है. युवती के परिजनों ने सभी आरोपियों के नहीं पकड़े जाने की शिकायत करते हुए कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किया था. इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ट्वीट कर राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरा है.
घटना का वीडियो शेयर करते हुए मेघवाल ने लिखा है ‘राजस्थान में कांग्रेसी जंगलराज कायम है.’ बताते चलें ये पूरा मामला जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना के सांखला गांव से सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता की सगाई 1 जून को थी जिसे तोड़कर किसी और के साथ उसकी शादी तय कर दी गई. इसके बाद जिस युवक से युवती की सगाई तोड़ी गई थी उसने पीड़िता को पहले अगवा किया। इसके बाद वह युवती को लेकर जंगल में गया जहां उसने आग लगाकर जबरन सात फेरे लेने की कोशिश की. जो वीडियो सामने आया है उसमें युवती को रोते हुए सुना जा सकता है.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…