Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप

राजस्थान: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के कंगला गांव के बॉस में एक महिला का शव मिला है. बता दें कि मृतक महिला के पीहर पक्ष (पिता) ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पीहर पक्ष का कहना है कि ससुराल वालों ने दहेज की वजह से उसकी हत्या […]

Advertisement
jeenat
  • May 4, 2023 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के कंगला गांव के बॉस में एक महिला का शव मिला है. बता दें कि मृतक महिला के पीहर पक्ष (पिता) ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पीहर पक्ष का कहना है कि ससुराल वालों ने दहेज की वजह से उसकी हत्या की है. मृतक महिला का पति छुट्टी पर घर आया हुआ था जो आर्मी में तैनात है. महिला की मौत के बाद भरतपुर के कंगला गांव से उसके ससुराल वाले भाग गए हैं. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव मायके वालों को सौंप दिया है।

क्या है मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलवर जिले के बल्लाना गांव की रहने वाली 19 वर्षीय जीनत की शादी 8 मई 2022 को सीकरी थाना क्षेत्र के कंगला गांव के रहने वाले समयदीन से हुई थी. जीनत के पिता अली मोहम्मद (सीमा सुरक्षा बल) ने बताया कि जीनत की शादी में पचीस लाख रुपए मैंने खर्च किए थे. इसके बावजूद भी जीनत के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए मारपीट करते थे. जीनत के ससुराल वालों ने 3 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे।

मृतक महिला के पिता (अली मोहम्मद) का कहना है कि जीनत के ससुराल वालों को उन्होंने 1 मई को 2 लाख 61 हजार रुपए दिए थे. जीनत ने कल हमें फोन कर बताया कि फिर से उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. पिता अली मोहम्मद ने फोन पर कहा कि जीनत के ससुराल आकर उन्हें समझाएंगे. आज सुबह पिता अली मोहम्मद को जीनत के ससुराल से किसी ने फोन कर बताया कि जीनत का शव मिला है. इसके बाद पिता अली मोहम्मद तुरंत जीनत के ससुराल पहुंचे और वहां जाकर देखा तो जीनत का शव जमीन पर पड़ा हुआ था।

क्या कहना है पुलिस का

इस संबंध में पुलिस ने कहा कि जीनत की हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव को पिता अली मोहम्मद को सौंप दिया है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement