Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं तेज हवाएं

जयपुर: राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, यहां कुछ दिन पहले मौसम पूरी तरह ठीक था, वहीं अब तापमान में कमी देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश पश्चिमी राज के डूंगरगढ़, पूर्वी […]

Advertisement
Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं तेज हवाएं

Deonandan Mandal

  • April 27, 2024 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

जयपुर: राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, यहां कुछ दिन पहले मौसम पूरी तरह ठीक था, वहीं अब तापमान में कमी देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश पश्चिमी राज के डूंगरगढ़, पूर्वी राज के चाकसू, बीकानेर में 4 मिमी एवं जयपुर में 21 मिमी दर्ज की गई है.

बारिश होने की संभावना कम

आज से अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि बारिश होने की संभावना बहुत ही कम है.

कुछ इस तरह रहा मौसम

पिछले दिनों एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर एवं बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना थी. इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने की संभावना है.

यह भी पढ़े-

हवा में उड़ता दिखा बड़ा सा सिलेंडर, देखते ही हैरान हो गए लोग

Advertisement