जयपुर। राजस्थान में बारिश का दूसरा दौर शुरु हो गया है. जिसके बाद से लगातार कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही हैं. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के अनुसार अगले 3 दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन पूर्वी राजस्थान […]
जयपुर। राजस्थान में बारिश का दूसरा दौर शुरु हो गया है. जिसके बाद से लगातार कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही हैं. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के अनुसार अगले 3 दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, जबकि कहीं-कहीं भारी और कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश होने के आसार है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार को बीकानेर संभाग के जिलों में बारिश 25 तक के बीच बीकानेर के साथ जोधपुर संभाग के जिलों में मध्यम, भारी और अति भारी बारिश का अनुमान जाताया है. वहीं, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि जयपुर शहर के टोंक,सवाईमाधोपुर, दौसा, चूरू, बूंदी, पाली, सीकर, अलवर, चित्तौड़गढ़, बारां, , जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों मे हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस बीच मौसम केंद्र जयपुर स्थित ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन में 103 एमएम, जबकि बूंदी के नैनवां में 105 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसी बीच राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक ‘अच्छा से संतोषजनक’ श्रेणी में है.
राजधानी जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, सामान्य दर्जे की बारिश हो सकती है.
जोधपुर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार लगाए है. बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना हैं. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 77 दर्ज किया गया है.
उदयपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
कोटा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना जताई है.
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील