जयपुर: राजस्थान के भरतपुर मेंं एक शख्स खुद को आईएएस बताकर मकान मालिक की लड़की से शादी करने के लिए पीछे पड़ गया था. इतना ही नहीं उसने कुछ रुपये भी ऐंठ लिए थे. इसके अलावा उसे सम्मानित भी किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के भरतपुर में खुद को आईएएस बताने वाले व्यक्ति […]
जयपुर: राजस्थान के भरतपुर मेंं एक शख्स खुद को आईएएस बताकर मकान मालिक की लड़की से शादी करने के लिए पीछे पड़ गया था. इतना ही नहीं उसने कुछ रुपये भी ऐंठ लिए थे. इसके अलावा उसे सम्मानित भी किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के भरतपुर में खुद को आईएएस बताने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी खुद को आईएएस बताकर करीब दो महीने से किराए के घर में रह रहा था और वह मकान मालिक की बेटी से शादी करना चाहता था. किराए के मकान में रहने वाले इस फर्जी आईएएस को कलेक्टर भी सम्मानित कर चुके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक धौलपुर जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र के खैमरी का रहने वाला 27 वर्षीय सुरजीत सिंह दो महीने से भरतपुर कलेक्ट्रेट के निकट किराए के मकान में रह रहा था. सुरजीत ने इसी महीने मकान मालिक को बताया था कि उसका आईएएस में चयन हो गया है. इसके बाद 13 अप्रैल को आयोजित बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में कलेक्टर आलोक रंजन सहित कई जनप्रतिनिधियों ने फर्जी आईएएस सुरजीत सिंह को बधाई दी.
इसके बाद सुरजीत के मकान मालिक ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि धौलपुर का रहने वाला सुरजीत सिंह 15 दिन पहले मुझसे कहा था कि मेरा आईएएस परीक्षा में चयन हो गया है और मैं कलेक्टर बन गया हूं. मकान मालिक ने बताया कि सुरजीत IAS बनने का झूठा झांसा देकर बेटी से शादी करना चाहता था. इतना ही नहीं सुरजीत सिंह शादी का झांसा देकर हमसे करीब 1.75 लाख रुपये भी ऐंठ लिए थे. मकान मालिक द्वारा शिकायत मिलने के बाद राजस्थान पुलिस ने आरोपी सुरजीत को अरेस्ट कर लिया है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “