जयपुर। देशभर में आज राष्ट्रपति चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। दोनों सदनों के सांसद और देश के सभी राज्यों के विधायक आज नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान कर रहे है। इसी बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने वोट डाला है। सीएम गहलोत ने डाला वोट बता दें कि आज यानी […]
जयपुर। देशभर में आज राष्ट्रपति चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। दोनों सदनों के सांसद और देश के सभी राज्यों के विधायक आज नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान कर रहे है। इसी बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने वोट डाला है।
बता दें कि आज यानी सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए देशभर में मतदान किया जा रहा हैं। करीब 4800 सांसद और विधायक देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से मतदान कर रहे हैं। वहीं, चुनाव में मतदान करने के लिए राजस्थान के सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत प्रदेश के जयपुर स्थित विधानसभा में पहुंचकर अपना वोट डाला है। ये वोटिंग का सिलसिला शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
Rajasthan CM Ashok Gehlot casts his vote for the Presidential election, at the State Assembly in Jaipur. pic.twitter.com/jqNsu5suYu
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 18, 2022
देश राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा है कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाले दिनों में ये दिशा तय करेगा कि भारत में प्रजातंत्र बचेगा या धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा। अभी तक मिले संकेत से पता चलता है कि हम समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं।
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने आगे कहा कि मैं आज सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो अपनी अंतरआत्मा की आवाज़ सुने। मैं उम्मीद करता हूं कि सब प्रजातंत्र को बचाने के लिए मेरे पक्ष में अपना वोट डालेंगे।
कल राष्ट्रपति चुनाव से पहले वोट डालने जा रहे सभी सदस्यों से मेरी अपील:
अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और मुझे वोट दें। pic.twitter.com/FawIxf1vas
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) July 17, 2022
बता दें कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डाला दिया है. मतदान करने के बाद अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बीजेपी का चरित्र सब को मालूम हैं. अगर एसपी के विधायक बीजेपी के संपर्क में है तो पार्टी लिस्ट जारी करें. बीजेपी लोगों को गुमराह करने में नंबर वन हैं, इनसे से अच्छा गुमराह करना किसी को नहीं आता है.