राजस्थान, राजस्थान के देवली कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल ( Rajasthan Viral Vide0 ) हो रहा है. इस वीडियो में दो युवतियां अपने पिता की प्रेमिका को पीटती हुई नज़र आ रही हैं. यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कस्बे में गुरुवार शाम को पिता की कथित प्रेमिका को साथ देखकर 2 बेटियों का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, युवतियों ने पहले उस कार को गुज़रते हुए देखा जिसके बाद वो कार के सामने आ गई और कार को रोकने लगी. धीरे-धीरे उस जगह भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने जब युवतियों से कार रोकने का कारण पूछा तब युवतियों ने बताया कि कार में उनके पिता हैं. कार रोके जाने पर पता चला कि उसमे वाकई युवतियों के पिता थे जो अपनी प्रेमिका के साथ घूम रहे थे.
युवतियों ने कार रोकने के बाद पिता को बाहर निकाला और उनकी प्रेमिका को जमकर पीटने लगी. दोनों युवतियों ने महिला को बीच सड़क पर खूब लताड़ा. भीड़ ने युवतियों को रोकने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी और महिला को खूब पीटा.
महिला के पिटाई के दौरान कार से उतर कर पिता ने बेटियों से कह दिया तुम मेरी बेटियां होकर भी मेरी इज्जत सड़क पर उड़ाई. इधर बेटियों ने भी जवाब दे दिया कि आप जब महिला के साथ खुलेआम निकल रहे हो, तो आपने कौनसी कसर छोड़ी है.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…