जयपुर: राजस्थान के जोधपुर के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र में एक कैंपर के काले शीशे का चालान काटे जाने के बाद विवाद हो गया. यह विवाद कुछ ही समय में तूल पकड़ लिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ ने रोड जाम कर दिया.
यह मामला जोधपुर के बालेसर थाना क्षेत्र के भंवर सिंह इंदा चौराहे का है, जहां एक कैंपर के काले शीशे का चालान काटे जाने के बाद उपजे विवाद ने देर रात तूल पकड़ लिया. इससे नाराज होकर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ ने हाइवे जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस के वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हल्का बल प्रयोग किया.
इस संबंध में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. हालांकि पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने को लेकर इंकार कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि रात को चौराहे के पास आई काले शीशे वाली कैंपर को पुलिस ने रुकवा दिया और सवारियों से शीशा नीचे करने को कहा, लेकिन युवकों ने शीशा नीचे नहीं किया जिसके बाद पुलिस और युवकों में बहस हो गई.
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने कैंपर का चालान काटने के बाद उसमें सवार तीनों युवकों को थाने ले जाने लगी. ये देख कर मौके पर भारी संख्या ग्रामीणों की भीड़ पहुंची और पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने युवकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने जैसलमेर हाइवे पर पहुंचकर उसे जाम कर दिया.
यह भी पढ़े-
Sam Pitroda Controversy: क्या बकवास बातें की है…सैम पित्रोदा को रॉबर्ट वाड्रा ने लताड़ा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…