जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दंपती पर बदमाशों ने पथराव कर दिया. इस दौरान दंपत्ति के दो वर्षीय बेटे के सिर पर एक पत्थर जा लगा जिससे उसकी मौत हो गई. पथराव की वजह से अनियंत्रित होकर बाइक सवार दंपत्ति सड़क पर गिर गई. पथराव के बाद बदमाश वहां से भाग गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र में पोहरी खातुरात हॉस्पिटल के निकट यह घटना हुई है. वहीं घायल दंपत्ति ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में चौरासी थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि मांडवा नवाघरा के रहने वाले भरत परमार के 23 वर्षीय पुत्र विक्रम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. विक्रम ने शिकायत में बताया कि बीते शुक्रवार को 22 वर्षीय उसकी पत्नी शिल्पा के भाई की शादी थी. इसमें शामिल होने के लिए वह पत्नी शिल्पा और दो वर्षीय बेटे वरुण गया था. विवाह संपन्न होने के बाद अपने बेटे के साथ दंपत्ति बाइक से घर वापस आ रहा था। इसी दौरान पोहरी खातुरात पीएचसी के निकट सात बदमाश खड़े थे. जैसे ही नजदीक पहुंचा तो बदमाशों ने उनपर पत्थरों से हमला कर दिया। इनमें से एक पत्थर दंपत्ति के दो वर्षीय बेटे वरुण के सिर पर लगा। इसके बाद घायल वरुण को पोहरी अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।
वहीं इस संबंध में थानाधिकारी ने बताया कि इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर चौरासी थाना पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पथराव करने वाले बदमाशों को पुलिस ढूंढ रही है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…
गुरुवार को 92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह का निधन हो गया। लंबे समय…
मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री थे, इसीलिए शायद उन्हें राजनेताओं की तरह भाषण देने की कला नहीं…