राजस्थान: चोरी की घटनाओं से परेशान महिलाओं ने थाने पर लगाया ताला, मचा हड़कंप

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर शहर के पास नाई थाना पर देर रात महिलाओं की भीड़ ने प्रदर्शन किया. चोरी की घटनाओं से नाराज महिला प्रदर्शनकारियों ने थाने में ताला लगा दिया. जिससे थाने में तैनाता पुलिस भीतर ही रह गई. इस बात की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर पहुंचे […]

Advertisement
राजस्थान: चोरी की घटनाओं से परेशान महिलाओं ने थाने पर लगाया ताला, मचा हड़कंप

Deonandan Mandal

  • May 3, 2024 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर शहर के पास नाई थाना पर देर रात महिलाओं की भीड़ ने प्रदर्शन किया. चोरी की घटनाओं से नाराज महिला प्रदर्शनकारियों ने थाने में ताला लगा दिया. जिससे थाने में तैनाता पुलिस भीतर ही रह गई. इस बात की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने महिला प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उनकी मांगे सुनी, यहां देर रात तक महिलाओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अनुरोध किया. बाद में पुलिस अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने के बाद महिलाएं अपने घर लौट गई.

डीएसपी के आश्वासन पर खत्म किया प्रदर्शन

ये पूरा मामला उदयपुर शहर से करीब 10 किमी दूर नाई गांव से जुड़ा हुआ है. इसी गांव की महिलाएं एकत्र होकर रात के समय में थाने पहुंचीं. थाने के सामने बड़ी संख्या में भीड़ को देखने के बाद पुलिसकर्मी बाहर आए. इसके बाद महिला प्रदर्शनकारियों ने थाने को घेर लिया. जिसके बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला प्रदर्शनकारियों से बातचीत की, इस दौरान पुलिसकर्मियों से महिलाओं की बहस भी हुई.

इससे महिलाएं और नाराज हो गईं और थाने को घेर कर ताला लगा दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद मौके पर डीएसपी स्तर के अधिकारी पहुंचे और फिर महिला प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. डीएसपी ने महिलाओं की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद महिलाएं शांत हो गई और वापस लौट गईं.

प्रदर्शन की वजह

दरअसल उदयपुर शहर से करीब 10 किमी दूर नाई गांव में पिछले कई महीनों से चोरी की वारदातें हो रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि करीब दो महीने के भीतर इस गांव में एक चोरी हुई थी. पुलिस की लापरवाही के चलते इस चोरी के आरोपी को अब तक नहीं पकड़े गए हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस घटना से पहले चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं और इसमें पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़े-

कौन हैं करण भूषण सिंह? जिन्हें बीजेपी ने कैसरगंज से बनाया उम्मीदवार

Advertisement