जयपुर: रामगंजमंडी के समीपवर्ती खैराबाद कस्बे में कूलर में करंट आने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार खैराबाद के रहने वाले कमलेश के 4 वर्षीय पुत्र गौरव शुक्रवार को घर पर खेल रहा था और इसी दौरान 4 वर्षीय गौरव कूलर के टच हो गया. कूलर में आ रहे करंट […]
जयपुर: रामगंजमंडी के समीपवर्ती खैराबाद कस्बे में कूलर में करंट आने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार खैराबाद के रहने वाले कमलेश के 4 वर्षीय पुत्र गौरव शुक्रवार को घर पर खेल रहा था और इसी दौरान 4 वर्षीय गौरव कूलर के टच हो गया. कूलर में आ रहे करंट के कारण चंद पल में गौरव बेहोश हो गया. वहीं बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के बाहर काम कर रही मां लक्ष्मी आई और गौरव को बेहोश देखकर चिल्लाने लगी. इसके बाद एकत्रित हुए लोग तुरंत रामगंजमंडी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई।
रावतभाटा कुंडाल क्षेत्र की रेनखेड़ा ग्राम पंचायत के मैनपुर गांव में बड़ोदिया स्कूल से घर लौटते वक्त दो चचेरे भाई के पैर फिसलने से खाळ में बह गए. इसमें आशु बंजारा के 14 वर्षीय पुत्र विक्रम बंजारा कक्षा 7वीं और शंभु बंजारा के 15 वर्षीय पुत्र रवि बंजारा कक्षा 8वीं में पढ़ता था. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बीते शनिवार को यह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि शाम के वक्त रपट पर तीन फीट तक पानी था. आगे ये भी बताया कि उसी जगह पिछले साल एक व्यक्ति की पानी में डूबकर मौत हो गई थी।
वहीं शाम के वक्त दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस बात की जानकारी मिलते ही किसान नेता कमल बोहरा मैनपुर गांव पहुंचे और इस घटना की पूरी जानकारी ली।
UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ