Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan: इस बच्चे को लगाया गया दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन, अमेरिका से मंगवाया गया

Rajasthan: इस बच्चे को लगाया गया दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन, अमेरिका से मंगवाया गया

जयपुर: राजस्थान के जे के लोन अस्पातल में एक बच्चे को दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन लगाया गया है. साढ़े 17 करोड़ के इंजेक्शन ने मासूम हृदयांश को नई जिंदगी दी है. ये खास इंजेक्शन अमेरिका से लाया गया है. डॉक्टर के अनुसार ये इंजेक्शन अभी तक 3500 बच्चों को दिया जा चुका है. डॉक्टर […]

Advertisement
Rajasthan: इस बच्चे को लगाया गया दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन, अमेरिका से मंगवाया गया
  • May 14, 2024 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

जयपुर: राजस्थान के जे के लोन अस्पातल में एक बच्चे को दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन लगाया गया है. साढ़े 17 करोड़ के इंजेक्शन ने मासूम हृदयांश को नई जिंदगी दी है. ये खास इंजेक्शन अमेरिका से लाया गया है. डॉक्टर के अनुसार ये इंजेक्शन अभी तक 3500 बच्चों को दिया जा चुका है.

डॉक्टर प्रियांशु माथुर ने क्या कहा?

दरअसल जयपुर के जे के लोन अस्पताल के डॉक्टर प्रियांशु माथुर ने इस संबंध में बताया कि क्राउड फंडिंग की सहायता से अमेरिका से साढ़े 17 करोड़ रुपये का जोलगेनेस्मा इंजेक्शन लाया गया. डॉक्टर प्रियांशु माथुर ने बताया कि 23 महीने का हृदयांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी नामक बीमारी से पीड़ित है, जिसके लिए इस इंजेक्शन की जरूरत पड़ी.

डॉक्टर प्रियांशु माथुर ने बताया कि बच्चे की थैरेपी शुरू कर दी गई और करीब एक घंटे बाद ये दवाई बच्चे को दी गई. दवाई देने के दौरान बच्चे की स्थिति स्थिर रही. उन्होंने बताया कि इस बीमारी में बच्चे की लाइफ दो से चार साल की रहती है. ये इंजेक्शन अभी तक दुनिया के करीब 3500 बच्चों को लग चुकी है और इन सभी बच्चों की जान बची है.

यह भी पढ़े-

आज होगी दिल्ली और लखनऊ की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

Advertisement