• होम
  • राज्य
  • राजस्थान: युवक ने महिला की हत्या कर उसका चेहरा खाया, कुत्तों की तरह हरकतें कर रहा है हत्यारा

राजस्थान: युवक ने महिला की हत्या कर उसका चेहरा खाया, कुत्तों की तरह हरकतें कर रहा है हत्यारा

जयपुर: राजस्थान के पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने पहले तो हरी सब्जी लेकर लौट रही वृद्ध महिला के सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी और इसके बाद उसने मृतका वृद्ध महिला के चेहरे का मांस नोंच-नोंच खा लिया. आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब उसे ऐसा करते देखा […]

Pali News
inkhbar News
  • May 28, 2023 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान के पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने पहले तो हरी सब्जी लेकर लौट रही वृद्ध महिला के सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी और इसके बाद उसने मृतका वृद्ध महिला के चेहरे का मांस नोंच-नोंच खा लिया. आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब उसे ऐसा करते देखा तो आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। जब नरभक्षी ग्रामीणों को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन वह पकड़ा गया. आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर कड़ी सुरक्षा के साथ बांगड़ अस्पताल के जेल वार्ड में रखा तो आरोपी की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से मुंबई निवासी 24 वर्षीय सुरेंद्र के रूप में हुई।

बेहोश करके ले गए अस्पताल

महिला के शव को नोंच-नोंच खाने वाले 24 वर्षीय सुरेंद्र में कुत्ते जैसे लक्षण मिले हैं. बताया जा रहा है कि होश में आने के बाद कुत्तों की तरह सुरेंद्र मुंह उठाकर आवाज निकालने लगता है. आरोपी सुरेंद्र को एमडीएम हॉस्पिटल जोधपुर भर्ती कराया गया है. अजीब हरकतों की वजह से आरोपी सुरेंद्र को बेहोश करके अस्पताल ले जाया गया है।

दूसरे लोगों भी इस बीमारी का लक्षण ना हो जाए

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में हत्यारे सुरेंद्र का इलाज शुरू किया गया और इस दौरान बार-बार गुस्सा लोगों को काटने के लिए दौड़ता है. हत्यारे सुरेंद्र की हरकतों को देखकर मेडिकल स्टाफ को भी डर लग रहा है कि कहीं वह काट न ले. डॉक्टरों के अनुसार हत्यारे सुरेंद्र के मुंह से निकल रहे लार से दूसरे लोगों भी इस बीमारी का लक्षण ना हो जाए. डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि हो सकता है सुरेंद्र को किसी पागल कुत्ते ने काट लिया होगा।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “