जयपुर: राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पुलिस महानिदेशक द्वारा 100 दिवस की कार्य योजना का प्लान तैयार किया गया है जिसके तहत अवैध शराब तस्कर, अवैध हथियार तस्कर, गौ तस्कर और फरार इनामी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को दिए गए है. इसको लेकर भरतपुर पुलिस भी […]
जयपुर: राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पुलिस महानिदेशक द्वारा 100 दिवस की कार्य योजना का प्लान तैयार किया गया है जिसके तहत अवैध शराब तस्कर, अवैध हथियार तस्कर, गौ तस्कर और फरार इनामी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को दिए गए है. इसको लेकर भरतपुर पुलिस भी अलर्ट मोड में नजर आ रही है. पुलिस 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इस कार्य योजना के तहत भरतपुर के अटल बंद थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर को अरेस्ट किया है।
वहीं हथियार तस्कर से 315 बोर के दो देसी कट्टे, एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस और एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस को खबर मिली थी कि एक अवैध हथियार तस्कर कहीं दूसरे जहग हथियारों की सप्लाई करने जा रहा है. इस खबर पर जब पुलिस तस्कर को पकड़ने पहुंची तो पुलिस को देखकर वह भागने लगा, कोहरा और अंधेरे की वजह से वह एक गड्डे में गिर गया, जिसके चलते उसके पैर में चोट लग गई।
इस संबंध में एएसपी भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को जानकारी मिली थी कि हथियारों की तस्करी होने वाली है. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने हुलिए के आधार पर काली की बगीची के चौराहे के निकट से एक हथियार तस्कर को अरेस्ट किया. इस तस्कर का नाम कौशल हंतरा बताया जा रहा है जो लखनपुर थाना का रहने वाला है. पुलिस को देखकर कौशल भाग रहा था और इस दौरान कोहरे के कारण उसे दिखाई नहीं दिया, और वह एक गड्डे में गिर गया, जिससे उसके पैर में चोट आ गई।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन