राजस्थान: सवाई माधोपुर में पुलिया टूटने से नाले में गिरी स्कूल बस, बह गए चार लोग

जयपुर: राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. भारी बारिश और बाढ़ के बीच सवाई माधोपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है, यहां लटिया नाले की पुलिया टूट गई, जिसमें एक स्कूल बस नाले में गिर गई. इस पुलिया के टूटने से चार लोगों के बहने की भी खबर आ रही है. वहीं पुलिया के टूटने के बाद नाले में स्कूल बस के बहने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

कई जगह उफान पर नाले

राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे स्थिति हो गए हैं. इसी वजह से सड़कें दरिया बन चुकी हैं और नदी-नाले उफान पर हैं. चारों तरफ पानी ही नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अब इससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश हुई. साथ ही झालावाड़, बारां, जयपुर, दौसा, सीकर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर और कोटा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

Rajasthan newsRajasthan Rainsrajasthan weatherSawai MadhopurSawai Madhopur Bridge Brokenschool busSchool Bus Fell into Drain
विज्ञापन