Rajasthan: बाड़मेर सीट पर जीत को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा, कहा-रविंद्र भाटी ने ताकत से चुनाव लड़ा, लेकिन…

जयपुर: राजस्थान में दो चरणों के तहत सभी 25 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं प्रदेश की सबसे हॉट सीट में से एक बाड़मेर पर भी सभी की नजर टिकी हुई है. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी बाड़मेर सीट को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा […]

Advertisement
Rajasthan: बाड़मेर सीट पर जीत को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा, कहा-रविंद्र भाटी ने ताकत से चुनाव लड़ा, लेकिन…

Deonandan Mandal

  • May 9, 2024 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

जयपुर: राजस्थान में दो चरणों के तहत सभी 25 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं प्रदेश की सबसे हॉट सीट में से एक बाड़मेर पर भी सभी की नजर टिकी हुई है. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी बाड़मेर सीट को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि रविन्द्र सिंह भाटी नौजवान हैं, उन्होंने चुनाव ताकत लड़ा, लेकिन लोग जानते हैं कि हमें देश में सरकार बनानी है. व्यक्तिगत पसंद और नापसंद का मुद्दा नहीं है. सरकार बनाने के लिए कौन ज्यादा महत्वपूर्ण है इसको ध्यान में रखते हुए लोग वोट करते हैं और बाड़मेर में भी ठीक ऐसा ही हुआ है.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगे कहा कि बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल भारी बहुमत से जीतेंगे. सचिन पायलट ने ये भी दावा किया कि बाड़मेर में बीजेपी तीसरे नंबर पर रहेगी. उन्होंने कहा कि बाड़मेर में बीजेपी की जमानत भी जब्त हो सकती है.

सचिन पायलट ने क्या कहा?

वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमने अच्छा चुनाव लड़ा है और कई सीटों पर बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कोटा, जोधपुर के अलावा कई ऐसी सीटें हैं, जहां टफ फाइट है. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रचार के दौरान जमकर मेहनत की है, जिसका फल हमें जरूर मिलेगा.

यह भी पढ़े-

Sam Pitroda Controversy: क्या बकवास बातें की है…सैम पित्रोदा को रॉबर्ट वाड्रा ने लताड़ा

Advertisement