Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan RSOS 10th Result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल आरएसओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट आज होगा जारी, rsosapp.rajasthan.gov.in पर करें चेक

Rajasthan RSOS 10th Result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल आरएसओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट आज होगा जारी, rsosapp.rajasthan.gov.in पर करें चेक

Rajasthan RSOS 10th Result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) कक्षा 10वीं/मैट्रीक के नतीजे आज जारी कर सकता है. आरएसओस के नतीजे www.rajasthan.result91.com, www.eductaion.rajasthan.gov.in पर घोषित किए जाएंगे. RSOS कक्षा 10वीं/मैट्रीक की परीक्षा में फेल होने वाले छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
RSOS 10th 12th November Exam Datesheet 2019
  • June 25, 2019 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर:  Rajasthan RSOS 10th Result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं के रिजल्ट का इंतजार छात्र बेसब्री से कर रहे हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा देने वालें छात्रों का इंतजार आज खत्म हो सकता है. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) आज यानी कि 25 जून को कक्षा 10वीं (मेट्रिक एग्जाम) का रिजल्ट आज जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद कक्षा 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर रक अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र अन्य वेबसाइट्स जैसे www.rajasthan.result91.com, www.eductaion.rajasthan.gov.in पर भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें कि पहले ये खबरें आ रही थीं कि आरएसओएस 10वीं का रिजल्ट 17 जून को जारी किया जाएगा, लेकिन जारी नहीं किया गया. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने पिछले 30 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था. इस परिणाम में कुल पास प्रतिशत 34.85 फीसद था. इसमें पिछले साल के मुकाबले 1.17 फीसद का इज़ाफा हुआ था. वहीं पिछले साल आरएसओस ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को एक साथ जारी किया था लेकिन इस बार कक्षा 10वीं के रिजल्ट को बाद में जारी करने का फैसला लिया गया है. जिन छात्र ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है वे छात्र RSOS की ऑफिशियल वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in को आज समय-समय पर चेक करते रहे.

How to Check RSOS Class 10th Result 2019: आरएसओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले छात्र आरएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Secondary (10th) Result 2019 June 2019 लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, जहां पर छात्र अपना रोल नंबर भरें और SUBMIT पर क्लिक करें.
  • आरएसओएस 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन दिखाई देगा.

छात्र अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें, क्योंकि भविष्य में आपको इसकी जरूरत पड़ेगी. छात्र ध्यान दें कि आरएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जो रिजल्ट जारी किया जाएगा, वह सिर्फ सूचना के लिए है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि अपनी ऑरिजनल मार्क्शीट, पासिंग सर्टिफिकेट और दूसरे डॉक्यूमेंट्स को अपने स्कूल/एग्जाम सेंटर पर जाकर ले लें.

TNPSC VAO Recruitment 2019: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग टीएनपीसी ने 10वीं पास लोगों के लिए निकाली वैकेंसी, tnpsc.gov.in पर करें आवेदन

Indian Coast Guard 2019 Navik admit card: इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक joinindiancoastguard.gov.in

Tags

Advertisement