Rajasthan: कोटा में रेलवे कर्मचारी की हत्या, रात के अंधेरे में धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर फरार हुआ आरोपी

जयपुर: राजस्थान के कोटा शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, लगातर हत्या की घटना सामने आ रही है, हाली में एक बच्चे को सिरफिरे ने दीवार में टकरा-टकरा कर मार डाला, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था, वहीं अब रेलवे कर्मचारी को भी धारदार हथियार से हत्या […]

Advertisement
Rajasthan: कोटा में रेलवे कर्मचारी की हत्या, रात के अंधेरे में धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर फरार हुआ आरोपी

Deonandan Mandal

  • May 30, 2024 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

जयपुर: राजस्थान के कोटा शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, लगातर हत्या की घटना सामने आ रही है, हाली में एक बच्चे को सिरफिरे ने दीवार में टकरा-टकरा कर मार डाला, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था, वहीं अब रेलवे कर्मचारी को भी धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया है. वहीं कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में रेलवे कर्मचारी की हत्या की घटना में पुलिस छानबीन कर रही है.

घायल के बाद रेलवे कर्मचारी ने किया था पीछा

इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक राजेश सोनी ने बताया कि देर रात को रेलवे कर्मचारी के घर में अज्ञात व्यक्ति घूस जाता है और धारदार हथियार से वार कर फरार हो जाता है, इसके बाद 35 वर्षीय रेलवे कर्मचारी शंभू दयाल उसका पीछा करता है, लेकिन घायल होने की वजह से वह घर के बाहर ही गिर जाता है और आरोपी मौके से फरार हो जाता है.

परिवार के साथ ही रहता है शंभू दयाल भील

पुलिस उपाधीक्षक राजेश सोनी ने बताया कि इस मामले में एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है. साथ ही एमओबी टीम भी आकर साक्ष्य एकत्रित करके गई है. रेलवे कॉलोनी में रहने वाले शंभू दयाल भील रेलवे के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में कार्यरत था जो अपने परिवार के साथ रहता था. पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों की सहायता से शंभू दयाल भील को रेलवे हॉस्पिटल में लेकर पहुंचते हैं, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़े-

कारगिल युद्ध के 25 साल बाद नवाज शरीफ ने मानी अपनी गलती, कहा – भारत के साथ हुए समझौते को पाकिस्तान ने…

Advertisement