राजस्थान. दिवाली के मौके पर जहां केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को राहत दी गई, वहीं आज राजस्थान की गहलोत सरकार ने राज्य में पेट्रोल डीज़ल के दामों में कटौती ( Rajasthan Petrol-Diesel Price ) की है. मंगलवार यानी आज रात 12 बजे से पेट्रोल के दाम 5 रूपये […]
राजस्थान. दिवाली के मौके पर जहां केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को राहत दी गई, वहीं आज राजस्थान की गहलोत सरकार ने राज्य में पेट्रोल डीज़ल के दामों में कटौती ( Rajasthan Petrol-Diesel Price ) की है. मंगलवार यानी आज रात 12 बजे से पेट्रोल के दाम 5 रूपये प्रति लीटर और डीज़ल के दाम 10 रूपये प्रति लीटर से घटाए जाएंगे.
आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी।इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 16, 2021
बता दें कि राज्य सरकार की ओर से बढ़ती पेट्रोल- डीजल की कीमतों के बाद एक बार वैट घटाया गया है. अशोक गहलोत ने इस फैसले की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी. इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी.”