जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में एक मरीज की ऑक्सीजन के अभाव में तड़पकर मौत हो गई. लेकिन चौंकान वाली बात ये है कि इस घटना की वीडियो बनाकर उसी अस्पताल के एक डॉक्टर ने इसका पर्दाफाश किया. रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मुकेश महला द्वारा बनाए गए इस वीडियो के वायरल होते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल की लापरवाही और संवेदनहीनता के इस वीडियो के सामने आने के बाद से अस्पताल प्रशासन ने बाद में प्रेस कांफ्रेंस कर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की. इस दौरान पत्रकारों को अस्पताल का निरीक्षण भी करवाया गया.
गौरतलब है कि बीते 6 जनवरी को अस्पताल में आक्सीजन की कमी हो जाने से एक मरीज की मौत हो गई थी. बताया गया कि ऑक्सीजन की सप्लाई का नोजल टूटने से मरीज को समय पर ऑक्सीजन नहीं लग सकी, जिस कारण वह मर गया. खुद बनाए हुए वीडियो में डॉक्टर ने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों के लिए लाइफ सेविंग में काम आने वाले उपकरण तक अस्पताल में नहीं है. हालत इतनी बदतर है कि इमरजेंसी में 10 ऑक्सीजन पाइंट लगे हुए हैं लेकिन वहां मात्र तीन ऑक्सीजन पाइंट पर नोजल लगे हुए हैं.
इस वीडियो के सामने आते ही अस्पतान प्रशासन की हालत खराब हो गई. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर यूएस अग्रवाल, एडिशन प्रिंसिपिल डॉ एसएम शर्मा, अधीक्षक डॉ डी एस मीणा और चिकित्सकों ने आनन फानन में प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर पत्रकारों को आश्वस्त करने की कोशिश की कि यहां सब कुछ ठीक है.
मैक्स हॉस्पिटल के बाद विवाद में बीएल कपूर अस्पताल, बेटी का शव देने से पहले मांगे 9 लाख रुपए
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…