राजस्थान: आक्सीजन की कमी से तड़पकर मरा मरीज, वीडियो बनाकर डॉक्टर ने ही किया अस्पताल का पर्दाफाश

जयपुर के सेवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत हो गई. वहीं इस स्थिति से नाराज अस्पताल के ही एक डॉ़क्टर ने इसका वीडियो बनाकर अस्पताल का पर्दाफाश कर दिया.

Advertisement
राजस्थान: आक्सीजन की कमी से तड़पकर मरा मरीज, वीडियो बनाकर डॉक्टर ने ही किया अस्पताल का पर्दाफाश

Aanchal Pandey

  • February 7, 2018 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में एक मरीज की ऑक्सीजन के अभाव में तड़पकर मौत हो गई. लेकिन चौंकान वाली बात ये है कि इस घटना की वीडियो बनाकर उसी अस्पताल के एक डॉक्टर ने इसका पर्दाफाश किया. रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मुकेश महला द्वारा बनाए गए इस वीडियो के वायरल होते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल की लापरवाही और संवेदनहीनता के इस वीडियो के सामने आने के बाद से अस्पताल प्रशासन ने बाद में प्रेस कांफ्रेंस कर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की. इस दौरान पत्रकारों को अस्पताल का निरीक्षण भी करवाया गया.

गौरतलब है कि बीते 6 जनवरी को अस्पताल में आक्सीजन की कमी हो जाने से एक मरीज की मौत हो गई थी. बताया गया कि ऑक्सीजन की सप्लाई का नोजल टूटने से मरीज को समय पर ऑक्सीजन नहीं लग सकी, जिस कारण वह मर गया. खुद बनाए हुए वीडियो में डॉक्टर ने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों के लिए लाइफ सेविंग में काम आने वाले उपकरण तक अस्पताल में नहीं है. हालत इतनी बदतर है कि इमरजेंसी में 10 ऑक्सीजन पाइंट लगे हुए हैं लेकिन वहां मात्र तीन ऑक्सीजन पाइंट पर नोजल लगे हुए हैं.

इस वीडियो के सामने आते ही अस्पतान प्रशासन की हालत खराब हो गई. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर यूएस अग्रवाल, एडिशन प्रिंसिपिल डॉ एसएम शर्मा, अधीक्षक डॉ डी एस मीणा और चिकित्सकों ने आनन फानन में प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर पत्रकारों को आश्वस्त करने की कोशिश की कि यहां सब कुछ ठीक है.

मैक्स हॉस्पिटल के बाद विवाद में बीएल कपूर अस्पताल, बेटी का शव देने से पहले मांगे 9 लाख रुपए

अरविंद केजरीवाल ने तय कर लिया था कि मैक्स हॉस्पिटल में लापरवाही पर फैसला बड़ा और कड़ा होगा ताकि फाइव स्टार अस्पतालों में लूट रुके

 

 

Tags

Advertisement