राजस्थान: ऑटो पलटने से व्यक्ति की मौत, 10 लोग घायल

जयपुर: राजस्थान के रेवदर थाना क्षेत्र में करौटी पुलिया पर अनियंत्रित ऑटो के पलटने से वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिरोही जिले के रेवदर थाना क्षेत्र में करौटी पुलिया के निकट रविवार की रात चंडेला आबूरोड से रेवदर की ओर आ रहा तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो रिक्शा पलटने के बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर ऑटो में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला।

इसके बाद आसपास के लोगों द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही रेवदर थाने के सीआई कपूराराम चौधरी वहां पहुंचे और एंबुलेंस मंगाकर सभी घायलों को रेवदर के सरकारी अस्पताल भेजा दिया। हॉस्पिटल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने 55 वर्षीय चंदेला निवासी शंकर के पुत्र नरसाराम गरासिया को मृत घोषित कर दिया।

ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है इलाज

जबकि घायलों में चंदेला गांव का रहने वाला मगन गरासिया की पत्नी कमली, शंकर गरासिया की पत्नी सीता, मोहन गरासिया की पत्नी कमपाबू देवी, गोमा गरासिया की पत्नी सुगना, धीरा गरासिया का पुत्र मोहन, सोमा गरासिया का पुत्र भोमा, सोपा गरासिया का पुत्र बाबू, भीखा गरासिया की पत्नी गंगा और मुंगथला गांव का रहने वाला शौकीन नट के पुत्र पुरण गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायलों का इलाज सिरोही जिला मुख्यालय ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Tags

10 people injured in the accidentadmitted to hospitalRajasthan newsट्रॉमा सेंटरराजस्थान
विज्ञापन