Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan News: खदान वाली लिफ्ट की रस्सी टूटने से बड़ा हादसा, 11 घंटे तक मौत के मुंह में फंसे रहे अधिकारी

Rajasthan News: खदान वाली लिफ्ट की रस्सी टूटने से बड़ा हादसा, 11 घंटे तक मौत के मुंह में फंसे रहे अधिकारी

जयपुर, Rajasthan News: राजस्थान के नीमकाथाना जिले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में मंगलवार रात को अधिकारियों की आवाजाही के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्ट की रस्सी टूटने से सतर्कता टीम और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कई अधिकारी खदान में फंस गये। कर्मियों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया […]

Advertisement
Rajasthan News
  • May 15, 2024 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

जयपुर, Rajasthan News: राजस्थान के नीमकाथाना जिले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में मंगलवार रात को अधिकारियों की आवाजाही के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्ट की रस्सी टूटने से सतर्कता टीम और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कई अधिकारी खदान में फंस गये। कर्मियों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया और चिकित्सा दलों व स्थानीय हॉस्पिटल को सतर्क कर दिया गया।

राजस्थान में हादसा

पुलिस के मुताबिक ये घटना उस समय हुई जब सतर्कता टीम तथा हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी कोलिहान खदान से ऊपर आने वाले थे। उसी वक्त कर्मियों को खदान से ऊपर लाने के लिए उपयोग में आने वाली लिफ्ट की छत टूटने के कारण लगभग 14 लोग कई सौ मीटर की गहराई में नीचे फंस गए।

इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक धर्मपाल गुर्जर मौके पर पहुंचे तथा अधिकारियों से बात की। एक खनन कर्मचारी ने कहा कि ये घटना उस वक्त हुई जब पिंजरे की रस्सी टूटने से वो नीचे गिर गया। देर तक चले बचाव अभियान के बाद कॉपर खदान में फंसे सभी 14 अधिकारियों को बचा लिया गया। खबरों के मुताबिक 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों को खदान से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें-

Road Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में जिंदा जले छह लोग

दिल्ली में आज CUET-UG की परीक्षा टली, जानें अब कब होगा एग्जाम

Advertisement