नई दिल्ली। राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा यह जानने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से बीजेपी सीएम को लेकर फैसला नहीं कर पाई है। रविवार को छत्तीसगढ़ के नए सीएम के नाम का एलान किया गया। विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई है। लेकिन, राजस्थान और मध्यप्रदेश में अभी तक मुख्यमंत्री तय नहीं हो पाया है। सोमवार यानी आज मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक है। लेकिन, राजस्थान में होने वाली यह बैठक लखनऊ में राष्ट्रपति के दौरे की वजह से टल गई है। अब ये मीटिंग मंगलवार को होगी।
इधर, राजस्थान के राजनीतिक माहौल पर नजर डाले तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन करती दिखाई दे रही हैं। रविवार सुबह दिल्ली से वापस लौटकर राजे जयपुर स्थित अपने आवास पर पहुंची। दोपहर बाद बीजेपी के कई विधायक उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इसके अलावा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने भी राजे से उनके आवास पर मुलाकात की।
दूसरी तरफ चर्चा यह भी थी कि रविवार को विधायकों के साथ होने वाली पर्यवेक्षकों की मीटिंग टल गई है। ऐसा इसलिए कहा क्योंकि, सोमवार और मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु लखनऊ दौरे पर रहेंगी। ऐसे में लखनऊ के सांसद होने के चलते राजनाथ सिंह की मौजूदगी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में भी प्रस्तावित है। देर रात यह साफ हो गया कि राष्ट्रपति के दौरे की वजह से विधायक दल की बैठक टाल दी गई है।
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…