जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहे मंथन के बीच आज प्रदेश को अपना नया सीएम मिल जाएगा. मंगलवार को भाजपा विधायक दल की होने वाली बैठक में नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा. पर्यवेक्षक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर करीब 12 बजे जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद विधायक दल की […]
जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहे मंथन के बीच आज प्रदेश को अपना नया सीएम मिल जाएगा. मंगलवार को भाजपा विधायक दल की होने वाली बैठक में नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा. पर्यवेक्षक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर करीब 12 बजे जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद विधायक दल की बैठक लेंगे जिसमें सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी. वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय को केसरिया रंग के साथ राजस्थानी थीम पर सजाया गया है।
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान की जनता अपने नए मुख्यमंत्री का इंतजार कर रही है. इसी बीच मिली जानकारी के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के लिए भाजपा आज विधायकों के साथ बैठक करेगी. इस बैठक में राजनाथ सिंह के साथ अन्य दो पर्यवेक्षक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी. रिपोर्ट के मुताबिक सभी विधायकों को जयपुर आने के निर्देश दे दिए गए हैं. बैठक दोपहर लगभग 12 बजे के बाद शुरू होगी जिसमें वन टू वन करके सभी विधायकों से बातचीत भी की जा सकती है. वहीं शाम तक सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
राजस्थान में नए सीएम को लेकर पिछले कई दिनों से हलचल मची हुई है और इसको लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. एक तरफ जहां वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे चल जा रहा है तो दूसरे तरफ इस रेस में कई ऐसे नेता भी हैं जो मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे नेताओं में दीया कुमारी, अश्विनी वैष्णव, ओम बिरला जैसे नाम शामिल हैं. तीन दिसंबर को घोषित हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों में भाजपा की जीत हुई थी जिसमें 115 सीटें हासिल हुई हैं, लेकिन अब तक सीएम को लेकर पार्टी फैसला नहीं कर पाई है. भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित 3 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन