जयपुर. बेटे और बेटियों के बीच होने वाले भेदभाव को मिटाने को लेकर राजस्थान के झुंझुनू जिले की सांसद संतोष अहलावत ने एक अनोखी पहल की है. दरअसल उन्होंने अपनी बेटी गार्गी की शादी में दूल्हे की जगह बेटी की ही घुड़चढ़ी करा दी. इस अजीबो गरीब घुड़चढ़ी को देखने के लिए आस पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ा. गौरतलब है कि हिंदु समाज की शादी में आम तौर पर दुल्हा घोड़ी चढ़ता है और शान से बारात लेकर दुल्हन को लेने आता है.
बिट्रेन से एमबीए की पढ़ाई कर के लौटी गार्गी को ने जब जिले में लड़के और लड़की के बीच हो रहे भेदभाव को देखा तो उसने ‘दुल्हन घुड़चढ़ी मुहिम’ के जरिए समाज की मानसिकता पर प्रहार करने की इच्छा जाहिर की और इस पर उनकी मां ने उनका साथ भी दिया. लोगों की सोच बदलने की इस मुहीम के साथ ने पिछले तीन दिनों से जिले के अलग- अलग क्षेत्रों में इस तरह घूम रही हैं. गार्गी ने तय किया है कि अपनी शादी से पहले वे तीन दिन तक झुंझुनू जिले के 150 किलोमीटर तक घोड़े से सवारी करेंगी.
बता दें कि गार्गी की शादी राजस्थान के ही उदयपुर में 8 फरवरी को होनी है. अपनीमुहिम के बारे में बात करते हुए गार्गी ने कहा कि, ‘ग्रामीण इलाकों में लोग टीवी शो या अखबारों में पढ़ने के बजाय एक्शन से ज्यादा प्रभावित होते हैं. मेरी मां भी बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझती है और वह ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कैंपेन भी चला रही हैं. एक सांसद की बेटी अगर एक्शन ले रही है तो जरूर इससे समाज में बदलाव आ सकता है. साथ ही उन्होंने कहा, कि मुझे पूरी उम्मीद है कि एक महिला का घोड़े की सवारी करना जल्द ही दूसरे परिवार के लोग भी फॉलो करने वाले हैं.’
कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच कैट फाइट जारी, कैटरीना को लेकर दीपिका ने दिया ये करारा जवाब
ये है 8 महीने से वायरल हो रही सारा अली खान और विकास गुप्ता की इस फोटो के पीछे की सच्चाई
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…