Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: बेटा- बेटी में फर्क मिटाने को लेकर महिला सांसद की पहल, करा दी बेटी की घुड़चढ़ी

राजस्थान: बेटा- बेटी में फर्क मिटाने को लेकर महिला सांसद की पहल, करा दी बेटी की घुड़चढ़ी

राजस्थान के एक जिले में महिला सांसद संतोष अहलावत ने बेटे और बेटी में फर्क मिटाने की एक पहल के तहत अपनी बेटी की शादी में उसकी घुड़चढ़ी करवा दी. इस अनोखी घुड़चढ़ी को देखने आस पास के लोग इकट्ठे हो गए.

Advertisement
घुड़चढ़ी
  • January 29, 2018 11:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुर. बेटे और बेटियों के बीच होने वाले भेदभाव को मिटाने को लेकर राजस्थान के झुंझुनू जिले की सांसद संतोष अहलावत ने एक अनोखी पहल की है. दरअसल उन्होंने अपनी बेटी गार्गी की शादी में दूल्हे की जगह बेटी की ही घुड़चढ़ी करा दी. इस अजीबो गरीब घुड़चढ़ी को देखने के लिए आस पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ा. गौरतलब है कि हिंदु समाज की शादी में आम तौर पर दुल्हा घोड़ी चढ़ता है और शान से बारात लेकर दुल्हन को लेने आता है.

बिट्रेन से एमबीए की पढ़ाई कर के लौटी गार्गी को ने जब जिले में लड़के और लड़की के बीच हो रहे भेदभाव को देखा तो उसने ‘दुल्हन घुड़चढ़ी मुहिम’  के जरिए समाज की मानसिकता पर प्रहार करने की इच्छा जाहिर की और इस पर उनकी मां ने उनका साथ भी दिया. लोगों की सोच बदलने की इस मुहीम के साथ ने पिछले तीन दिनों से जिले के अलग- अलग क्षेत्रों में इस तरह घूम रही हैं. गार्गी ने तय किया है कि अपनी शादी से पहले वे तीन दिन तक झुंझुनू जिले के 150 किलोमीटर तक घोड़े से सवारी करेंगी.

बता दें कि गार्गी की शादी राजस्थान के ही उदयपुर में 8 फरवरी को होनी है. अपनीमुहिम के बारे में बात करते हुए गार्गी ने कहा कि, ‘ग्रामीण इलाकों में लोग टीवी शो या अखबारों में पढ़ने के बजाय एक्शन से ज्यादा प्रभावित होते हैं. मेरी मां भी बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझती है और वह ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कैंपेन भी चला रही हैं. एक सांसद की बेटी अगर एक्शन ले रही है तो जरूर इससे समाज में बदलाव आ सकता है. साथ ही उन्होंने कहा, कि मुझे पूरी उम्मीद है कि एक महिला का घोड़े की सवारी करना जल्द ही दूसरे परिवार के लोग भी फॉलो करने वाले हैं.’

कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच कैट फाइट जारी, कैटरीना को लेकर दीपिका ने दिया ये करारा जवाब

ये है 8 महीने से वायरल हो रही सारा अली खान और विकास गुप्ता की इस फोटो के पीछे की सच्चाई

https://www.youtube.com/watch?v=p0eF7y4po2g

Tags

Advertisement