Inkhabar logo
Google News
राजस्थान: मिनी बस बेकाबू होकर पलटी, 1 की मौत, 14 यात्री घायल

राजस्थान: मिनी बस बेकाबू होकर पलटी, 1 की मौत, 14 यात्री घायल

जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर से रवाना होकर बिशाला से सवारियां लेने के बाद बस रेत में धंस जाने की वहज से पलट गई. इसमें एक यात्री की मौत हो गई, जबति 14 अन्य यात्री बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि 3 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त चालक मोबाइल पर बात कर रहा था।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाड़मेर से मिनी बस सुबह सवारियां लेकर रवाना हुई. जैसे ही तिरसिंगड़ी पहुंची तो सडक़ के पास जमा रेत में अचानक यात्रीयों से भरी मिनी बस धंस गई और पलट गई। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। वहीं आसपास के लोग ने 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की मौत हो गई. बस में सवार यात्रियों का कहना है कि मिनी बस चालक सफर के दौरान मोबाइल पर बात कर रहा था. इस दौरान बस सडक़ के नीचे उतर गई और पलट गई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें :-

कक्षा 2 तक नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा, नई शिक्षा नीति के अतंर्गत होने हैं ये बदलाव

नई शिक्षा नीति के तहत कितना आने वाला है बदलाव,जानिए NCF की पूरी प्लानिंग

Tags

accident in barmerbarmer accidentBus AccidentRajasthan AccidentRoad accidentroad accident in barmer
विज्ञापन