जयपुर. राजस्थान के बूंदी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. शहर बूंदी में एक 15 साल की नाबालिग विवाहित के साथ एक गैंगरेप की वारदात हुई है. सबसे बड़ी बात ये है कि रेप का आरोप उसके ही पति पर है. पीड़िता के पिता ने उसके पती पर अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कर सामूहिक बलत्कार का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजस्थान पुलिस के अनुसार नाबालिग की शादी कुछ दिनों पहले ही हुई थी. लड़की 9वीं क्लास की छात्रा थी. नाबालिग बुधवार सुबह अन्य छात्रों के साथ जा रही थी तभी आरोपी लड़का वहां अपने कुछ लोगों के साथ वैन से आया. आरोपीयों ने लड़की को जबरन वैन में खींचा और लेकर चला गया.
पीड़ित के पिता ने हिंडोली पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल जाते समय उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. रिपोर्ट में उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों ने अन्य छात्राओं को भी पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो किसी तरह वहां से बच निकली. इस दौरान पुलिस ने बताया कि पीड़िता को फिलहाल बालिका ग्रह भेज दिया गया है, जहां उसका बयान लिया जाएगा.
इससे पहले हैदराबाद से दो रेप केस सामने आए हैं. डॉक्टर महिला का यौन उत्पीड़न करने के बाद उसकी हत्या करने के बाद उसी इलाके में पुलिस को एक और महिला का अधजला शव मिला. यह घटना हैदराबाद के शमशाबाद इलाके के पास सिडकुलगुट्टा का की है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही केस मिलते-जुलते हैं. क्राइम सीन के आधार पर पुलिस को शक है कि डॉक्टर की हत्या में शामिल आरोपी भी इसमें शामिल थे.
देश में हर रोज कई रेप के मामले सामने आते रहते है, लेकिन प्राशासन का इस पर को ध्यान नहीं है. आए दिन देश की राजधानी से लेकर गांवों तक छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते हैं.
Also Read, ये भी पढ़ें- Hyderabad Gangrape Murder Case: हैदराबाद में डॉक्टर की गैंगरेप-हत्या के बाद एक और महिला का जला हुआ शव बरामद
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…