Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: कांग्रेस नेता आमीन पठान की गिरफ्तारी के विरोध में बाजार बंद, दर्ज हैं 18 केस

राजस्थान: कांग्रेस नेता आमीन पठान की गिरफ्तारी के विरोध में बाजार बंद, दर्ज हैं 18 केस

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव आमीन पठान की गिरफ्तारी के बाद कई जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं. आमीन पठान जहां रहते हैं वहां आज सुबह से ही बाजार बंद है. लोगों ने बाजारों को बंदकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस नेता अमीन पठान की गिरफ्तारी का विरोध कोटा शहर में […]

Advertisement
Ameen Pathan Arrest
  • March 18, 2024 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव आमीन पठान की गिरफ्तारी के बाद कई जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं. आमीन पठान जहां रहते हैं वहां आज सुबह से ही बाजार बंद है. लोगों ने बाजारों को बंदकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

कांग्रेस नेता अमीन पठान की गिरफ्तारी का विरोध कोटा शहर में देखने को मिल रहा है. वहीं अमीन पठान की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समर्थक सड़कों पर आ गए हैं. राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा भजन लाल सरकार का पुतला जलाया गया है. वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण के पदाधिकारियों ने कॉमर्स कॉलेज रोड पर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भजन लाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

राजनीति की वजह से झूठे मुकदमें में फंसाया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव आमीन पठान को झूठे प्रकरण में फंसाया गया है. इस संबंध में पूर्व पार्षद जिग्नेश शाह ने कहा कि अमीन पठान को भाजपा के दबाव में झूठा फंसाया जा रहा है. राजनीतिक द्वेषता निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन एवं सरकार को बता देना चाहते हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता जमीनी स्तर से लड़ना जानती है. गिरफ्तारी, दबाव या किसी भय से कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि आवश्यकता हुई तो इस आंदोलन को पूरे प्रदेश में तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

मोदी इन्हें छोड़ेगा नहीं… तेलंगाना के जगतियाल में परिवारवादियों पर बरसे पीएम

Advertisement