राजस्थान: झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से शख्स की मौत, क्लिनिक पर हुआ एक्शन

जयपुर: राजस्थान के डीग जिले में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. व्यक्ति की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ चिकित्सा विभाग की ओर से कार्रवाई की गई. राजस्थान पुलिस ने क्लिनिक पर राजकीय कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया है।

झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. चिकित्सा विभाग ने कामां पुलिस थाने के निकट चल रहे संजीवनी अस्पताल पर छापामारी की है. वहीं पुलिस ने छापामारी के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर संजीवनी अस्पताल को सीज कर दिया है।

अवैध संजीवनी अस्पताल पर छापा

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी केडी शर्मा ने बताया कि एक झोलाछाप डॉक्टर ने युवक को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. युवक की इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन से मौत होने के बाद आज यानी 29 फरवरी को चिकित्सा विभाग की ओर से एक टीम बनाई गई. जिसके बाद अवैध क्लीनिकों पर छापा मारा गया. आपको बता दें कि कामां में संजीवनी क्लिनिक नाम से एक अवैध जच्चा-बच्चा केंद्र चल रहा था, जिस पर चिकित्सा विभाग ने छापामारी की है।

यह भी पढ़ें- MP Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, 21 घायल

Tags

bharatpur newsDeegDeeg Illegal Clinicsdeeg illegal hospitaldeeg newsDEEG POLICEdeeg police action on quack doctordeeg quack doctorhealthhospital
विज्ञापन