Man Allegedly Raped Woman: फेसबुक पर दोस्ती करना एक युवती को इतना भारी पड़ जिसमें सोशल मीडिया से दोस्त बने युवक ने उसको पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया उसके बाद उसको नशीला पदार्थ खिलाकर उसके अश्लील वीडियो रेकॉर्ड किए और उसके बाद उसी वीडियो के आधार पर उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
कोटा: राजस्थान के कोटा में एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को एक 23 वर्षीय व्यक्ति को शहर की एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार और ब्लैकमेल करने के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. विज्ञान नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ नीरज गुप्ता ने कहा कि आरोपी की पहचान बुंदी जिले के नैनवा शहर में राजीव कॉलोनी के निवासी आबिद हुसैन के रूप में हुई है जिसके बाद उसे मंगलवार की रात उसके अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया था. आरोपी को बुधवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया था जिसके बाद आबिद को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था.
मामला राजस्थान में कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र का है पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय बीएससी छात्रा ने रविवार को विज्ञान नगर पुलिस स्टेशन में आबिद हुसैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, युवति ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर उससे बलात्कार किया था और उसे अपने मोबाइल फोन में चुपके से उसके अश्लील फोटो और वीडियो क्लिप भी रेकॉर्ड कर लिए जिसके बाद वो शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था.
इस मामले में कोटा के केसपी दीपक भार्गव ने बताया कि युवति ने रविवार 7 अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने कहा कि 7 महीने पहले उसकी जान पहचान आबिद हुसैन नाम के व्यक्ति से हुई थी जो राजीव कॉलोनी वार्ड 20 नैनवां बूंदी का रहना वाला था. दोस्ती के बाद मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ और उसके बाद आबिद ने उस अपने जाल में फंसा लिया.
कुछ दिनों बाद आबिद ने उसे एक जगह मिलने के लिए बुलाया जहां आबिद ने उसे कुछ स्नेक्स खिलाए थे जिनमें नशीला पदार्थ मिलाया गया था. नशीले स्नेक्स खाने के बाद युवती बेहोश हो गई और जिसका फायदा उठाते हुए आबिद ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके कुछ अश्लील फोटो और वीडियो बना ली जिसके बाद वो युवती को वीडियो को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर देने की बात कहके ब्लैकमेल करता रहा और उसका दुष्कर्म करता रहा और उससे 20 हजार रुपये की मांग करने लगा.
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376 औऱ 384 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया था जिसके बाद बुधवार को उसे स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस ने बताया की नैनवा बंदू का रहने वाला आरोपी आबिद हुसैन कोटा में एक फोटोग्राफी की दुकान में काम करता है.
यूपी: गाजियाबाद के मुरादनगर में मस्जिद की छत पर मिला 7 साल की बच्ची का शव, इलाके में हड़कंप
आलोक नाथ मीटू: संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ इंडिया के सबसे बड़े ठरकी निकले, अब नवनीत निशान का खुलासा