Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने विनय सहस्रबुद्धे को बनाया राजस्थान का चुनाव प्रभारी

जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज यानी गुरुवार को अहम फैसला लिया हैं. पार्टी ने वरिष्ठ नेता विनय सहस्रबुद्धे को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं प्रवेश वर्मा और विजया रहाटकर को सह चुनाव प्रभारी बनाया है. इस बार प्रवेश वर्मा का टिकट भाजपा ने काट दिया है. प्रवेश वर्मा पश्चिम […]

Advertisement
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने विनय सहस्रबुद्धे को बनाया राजस्थान का चुनाव प्रभारी

Deonandan Mandal

  • March 21, 2024 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज यानी गुरुवार को अहम फैसला लिया हैं. पार्टी ने वरिष्ठ नेता विनय सहस्रबुद्धे को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं प्रवेश वर्मा और विजया रहाटकर को सह चुनाव प्रभारी बनाया है. इस बार प्रवेश वर्मा का टिकट भाजपा ने काट दिया है. प्रवेश वर्मा पश्चिम दिल्ली से सांसद हैं. उन्होंने साल 2014-2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की।

पार्टी की तरफ से सहप्रभारी बनाए जाने पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में मुझे सहप्रभारी की जिम्मेदारी देने के लिए पीएम मोदी एवं संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद. राजस्थान में सभी सीटों पर कमल खिलाकर भारतीय जनता पार्टी को मज़बूत करना मेरे लिए गर्व की बात होगी. भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

भाजपा के प्रभारियों का क्या होता है काम?

भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले राज्यों में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति करती रही है. ये प्रभारी केंद्रीय नेताओं और राज्यों के प्रमुख नेताओं के बीच पुल का काम करते हैं. साथ ही चुनावी मुद्दों को लेकर अहम भूमिका निभाते हैं।

यह भी पढ़ें-

Congress News: कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज, खड़गे का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप

Advertisement