Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: गर्मी से राहत देने वाली कुल्फी बनी जान की मुसीबत, बच्चों समेत 60 लोग बीमार

राजस्थान: गर्मी से राहत देने वाली कुल्फी बनी जान की मुसीबत, बच्चों समेत 60 लोग बीमार

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ रैणी पंचायत समिति के भुलेरी ग्राम पंचायत के खुर्द में दूषित मावे से बनी कुल्फी खाने से बच्चों सहित करीब 60 लोग अचानक बीमार हो गए. सभी को उपचार के लिए बांदीकुई हॉस्पिट में एडमिट कराया गया. जिनमें से सात बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर […]

Advertisement
राजस्थान: गर्मी से राहत देने वाली कुल्फी बनी जान की मुसीबत, बच्चों समेत 60 लोग बीमार
  • June 9, 2023 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ रैणी पंचायत समिति के भुलेरी ग्राम पंचायत के खुर्द में दूषित मावे से बनी कुल्फी खाने से बच्चों सहित करीब 60 लोग अचानक बीमार हो गए. सभी को उपचार के लिए बांदीकुई हॉस्पिट में एडमिट कराया गया. जिनमें से सात बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया है।

खुर्द गांव निवासी लल्लूराम मीना ने बताया कि बीते गुरुवार को एक व्यक्ति मावे से बनी कुल्फी बेचने आया था और उसी से बच्चों समेत 60 लोगों ने कुल्फी खरीदकर खाया. कुल्फी खाने के दो घंटे के बाद ही सभी को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. उन्हें इलाज के लिए राजगढ़ हॉस्पिटल लाया गया, इनमें से दिव्या, पुलकित, रवि, इंदु और लव को प्राथमिक इलाज के बाद राजगढ़ से अलवर रेफर कर दिया गया है।

बांदीकुई अस्पताल में 10 लोग भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के नुताबिक प्रियांशु, गिलकेश, मयंक, अनुष्का, प्रकाश, अंशु, राहुल, मनीषा, लव, विष्णु, अजय, आशाराम, मयंक, पवन, प्रिया, विजय सहित 44 का राजगढ़ हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा दस लोगों का उपचार बांदीकुई हॉस्पिटल में चल रहा है. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है और आज सुबह उन्हें जयपुर रेफर कर दिया है।

पीड़ित बच्चों से पुछताछ की

वहीं रैणी हॉस्पिटल में 8 लोगों का उपचार चल रहा है. इस बात की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी रामजीलाल मीना, एएसआई हीरालाल और डीएसपी हरिराम मीना मौके पर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित बच्चों से पुछताछ की।

यह भी पढ़िए :

Advertisement