Rajasthan: शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने की तैयारी में जुटी कोटा पुलिस, ढूंढ-ढूंढ कर अपराधियों को दबोच रही

जयपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से कराया जा सके इसके लिए कोटा पुलिस अपराधियों को ढूंढ-ढूंढ कर निकाल रही है. कभी पुलिस दूध वाले के रूप में नजर आ रही है तो कभी ठेले वाले के वेश में अपराधियों पर नजर रख रही है और उन्हें दबोच रही है. कोटा पुलिस ने […]

Advertisement
Rajasthan: शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने की तैयारी में जुटी कोटा पुलिस, ढूंढ-ढूंढ कर अपराधियों को दबोच रही

Deonandan Mandal

  • October 8, 2023 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से कराया जा सके इसके लिए कोटा पुलिस अपराधियों को ढूंढ-ढूंढ कर निकाल रही है. कभी पुलिस दूध वाले के रूप में नजर आ रही है तो कभी ठेले वाले के वेश में अपराधियों पर नजर रख रही है और उन्हें दबोच रही है. कोटा पुलिस ने हाल ही में करीब दो दर्जन अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. इसमें कई अपराधी ऐसे है जो कोटा छोड़कर अपना नाम बदलकर कहीं रह रहे थे।

शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने क्या कहा?

इस संबंध में शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पिछले 32 वर्षों से फरार 20 हजार के ईनामी अपराधी को उद्योगनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उद्योगनगर थाना प्रभारी अनिल जोशी के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा कई साल से फरार उद्घोषित अपराधी ओमप्रकाश उर्फ शम्भुदयाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी जब कोटा से चोरी के सोने चांदी और पैसे लेकर फारार हुआ था तब उसकी उम्र 30 वर्ष थी।

कांस्टेबल ने ठेला लगाने वाले का वेश धारण किया

वहीं उद्योगनगर थाना पुलिस ने उसे 62 साल की उम्र में गिरफ्तार किया है. इसके लिए एक कांस्टेबल ने 5 दिन तक कभी ठेला लगाने वाले का वेश धारण किया तो दूध वाले के रूप में. इसके अलावा झुग्गी छोपड़ियों की खाक छानी तब जाकर ये आरोपी पकड़ में आया।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement