राजस्थान: ताले तोड़कर ले गए जेवरात व नकदी, रिश्तेदार की मौत में शामिल होने के लिए गई थी महिला

जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले के क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र के एक घर में चोरी की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि मकान मालिक अपने रिश्तेदार की मौत में शामिल होने के लिए गई थी. जब वापस लौटी तो घर के ताले टूटे हुए मिले. वहीं घर में रखे जेवरात और नकदी चुराकर […]

Advertisement
राजस्थान: ताले तोड़कर ले गए जेवरात व नकदी, रिश्तेदार की मौत में शामिल होने के लिए गई थी महिला

Deonandan Mandal

  • July 11, 2023 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले के क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र के एक घर में चोरी की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि मकान मालिक अपने रिश्तेदार की मौत में शामिल होने के लिए गई थी. जब वापस लौटी तो घर के ताले टूटे हुए मिले. वहीं घर में रखे जेवरात और नकदी चुराकर ले गए।

वीना लालवानी ने क्या कहा?

इस संबंध में फ्रेंडस कालोनी वैशाली नगर के रहने वाली वीना लालवानी ने बताया कि वह अपने घर से किसी रिश्तेदार के यहां मौत में शामिल होने के लिए गई थी और जब वापस लौटी तो घर का ताला टूटा था। उन्होंने कहा कि घर के अन्दर दोनों कमरे का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का ताला टूटा था। इसके बाद पडोसी को बुलाया और घर में सामान को देखा तो घर से 2 कान के जेवरात, 5 सोने की अंगुठी और 10 हजार नकद चोरी हो गए थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।

पुलिस ने क्या कहा?

इस संबंध में क्रिश्चयनगंज थाना के पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल इस वारदात की जांच की जा रही है।

UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ

Advertisement