Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan: भेड़-बकरियों में फैली लाइलाज बीमारी, 100 मवेशियों की मौत

Rajasthan: भेड़-बकरियों में फैली लाइलाज बीमारी, 100 मवेशियों की मौत

जयपुर : राजस्थान में इन दिनों भेड़ बकरियों में बीमारी फ़ैल रही है. जैसलमेर के बासनपीर जूनी गांव में ये प्रकोप ज्यादा फ़ैल गया है। इस बीमारी से एक महीने में अब तक 100 से ज्यादा जानवर मर चुके है। पशुओं की मौत से पशुपालक परेशान नजर आ रहे है. ग्रामीण पशुपालन विभाग पर गंभीर […]

Advertisement
Rajasthan: भेड़-बकरियों में फैली लाइलाज बीमारी, 100 मवेशियों की मौत
  • January 12, 2023 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर : राजस्थान में इन दिनों भेड़ बकरियों में बीमारी फ़ैल रही है. जैसलमेर के बासनपीर जूनी गांव में ये प्रकोप ज्यादा फ़ैल गया है। इस बीमारी से एक महीने में अब तक 100 से ज्यादा जानवर मर चुके है। पशुओं की मौत से पशुपालक परेशान नजर आ रहे है. ग्रामीण पशुपालन विभाग पर गंभीर आरोप लगा रहे है. उनका कहना है की पशुओं के लिए सरकार की तरफ से कोई दवाई उपलब्ध नहीं कराइ जा रही है. वही, पशुपालन विभाग का कहना है की इस बीमारी की अब तक कोई वैक्सीन नहीं आई है। जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी, हम वैक्सीन लगा देंगे।

इस हालात से पशुपालक परेशान

पशुपालकों का कहना है की हम अपने पशुओं को आँखों के सामने दर्दनाक मौत से मरते हुए देख रहे है। बासीनपीर गांव के रहने वाले तालाब खान का कहना है कि उनके पास 150 से ज्यादा जानवर है, इनमें से 38 की मौत हो चुकी है। वही अब भी 15 जानवर गंभीर रूप से बीमार है. इसी तरह से गांव के कई पशुपालक है जिनकी भेड़ों की मौत हो चुकी है. गांव में 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो चुकी है। गांव के सभी पशुपालक और ग्रामीण परेशान है उनका कहना है कि जानवरों की हो रही मौत को सरकार को रोकना चाहिए। ग्रामीण लगातार पशुपालन विभाग जा रहे है लेकिन, उनको वहां से निराशा ही हाथ लग रही है।

चिकित्स्कों का क्या कहना है ?

राजस्थान पशुपालन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर डॉ अशोक सुथार का कहना है कि, इस बीमारी की जानकारी मिलते ही हमने मेडिकल टीम को बता दिया है। ये बीमारी भेद और बकरियों में जाड़े के दिनों में होती है। ज्यादा ठंड कि वजह से पशुओं में सर्दी, जुकाम आदि कि शिकायत से बीमारी होती है। वैक्सीन लग जाने से पशुओं की जान बच जाती है. डॉ अशोक सुथार ने आगे बताया कि, इस बीमारी की वैक्सीन आई नहीं है. जैसे ही वैक्सीन आएगी हम पशुओं को लगा देंगे।

 

 

यह भी पढ़ें:

 

 

Advertisement