जयपुर: होली खुशियां लेकर आती है, लेकिन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। सोमवार देर रात एक व्यक्ति को होली दहन के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। दरअसल, एक व्यक्ति होलिका दहन की आग की चपेट में आ गया। इस दौरान का वीडियो सामने आया है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि व्यक्ति आग के बीचो बीच खड़ा है और जब उसके कपड़ों में आग लगी तो आराम से टहलता हुआ बाहर निकल आया। वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाकर उसे अस्पताल में एडमिट कराया। डॉक्टर्स ने जानकारी दी कि उसका शरीर 50 फीसदी तक जल चुका है।
चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन गांव में सोमवार देर रात होलिका दहन किया जा रहा था। मौजूदा सभी लोग मस्ती कर रहे थे और एक दूसरे पर गुलाल लगा रहे थे। इसी बीच गांव का ही बालू कुम्हार होलिका दहन की आग के बीच में लगे डंडे को गिराने के लिए गया और आप की चपेट में आ गया। तेज आग के कारण वो सीधा डंडे से नीचे गिरा और आग की चपेट में आ गया।
मौके पर मौजूद ये भयानक दृश्य को देखने के बाद घायल की पत्नी और बेटी चीखने लगीं। आवाज सुनकर गांव के लोग उसकी ओर बचाने के लिए दौड़े। तभी बालू खुद आग से बाहर निकला। बता दें, उस वक्त उसके पूरे कपड़ों में आग लग गई थी। इस घटना के बाद युवक बालू को जिला हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़ लेकर गए। बालू के दोनों हाथ, पीठ और पैर बुरी तरह जल चुके हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें, आग की चपेट में आने वाले का नाम बालू है, जो खेती के साथ मिट्टी की मटकी बनाने का काम करता है। बालू के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। उसके परिवार में पत्नी समेत तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी ललिता है, जिसकी शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर की अणछाई (16) और सबसे छोटी बेटी निराशा (12) दोनों ही 8th क्लास में पढ़ती हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…