जयपुर: राजस्थान के जालोर में तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं 23 मई को अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया है. वहीं भीषण गर्मी से जिले में चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है, इसमें से एक युवक की मौत आहोर में हुई है, जिसका अधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि जालोर में पिछले चार दिनों से दिन का तापमान 47 डिग्री से अधिक मापा गया है. भीषण गर्मी की वजह से जालौर में एक महिला समेत चार लोगों की अब तक मौत हो गई है. इसमें दो लोगों को जालौर रेलवे स्टेशन से बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नरपड़ा गांव के रहने वाले सूरजदान ट्रेन से जालौर के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे, लेकिन ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन पर ही बेहोशी हालत में वो गिर गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.
वहीं दूसरे युवक की पहचान गुजरात के रहने वाले सोहनराम के रूप में हुई जो जालौर में ही रहकर काम करता है और रेलवे स्टेशन पर अचानक चक्कर आने के बाद वो गिर गया था. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें जालौर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं तेज गर्मी से जालौर के साफड़ा निवासी कमला देवी जो घर का काम कर रही थी तभी बेहोश होकर अचानक गिर पड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इसके अलावा तेज गर्मी से आहोर उपखंड क्षेत्र के सरकारी गांव के रहने वाले पोपटलाल की भी मौत हो गई.
सड़क पर जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, पुलिस ने तीन युवकों को किया अरेस्ट
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…