जयपुर: राजस्थान के नागौर से सांसद बनने के बाद हनुमान बेनीवाल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. वो खींवसर से विधायक थे. इस बार नागौर से इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़े और सांसद बने. आज उन्होंने विधानसभा में स्पीकर वासुदेव देवनानी को अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने मीडिया से बाचतीत में कहा […]
जयपुर: राजस्थान के नागौर से सांसद बनने के बाद हनुमान बेनीवाल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. वो खींवसर से विधायक थे. इस बार नागौर से इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़े और सांसद बने. आज उन्होंने विधानसभा में स्पीकर वासुदेव देवनानी को अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने मीडिया से बाचतीत में कहा कि वो विधानसभा को याद करेंगे. वहीं खाली हुई खींवसर सीट पर अब विधानसभा का उपचुनाव होगा.
हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नागौर लोकसभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद राजस्थान विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी को आज विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दिया.
हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को 40 हजार वोटों से हराया. आपको बता दें कि हनुमान बेनीवाल की पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन था. नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल का मुकाबला कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योति मिर्धा से था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. तब भी उन्होंने ज्योति मिर्धा को हराया था. उस समय कांग्रेस के टिकट पर ज्योति मिर्धा चुनाव लड़ी थीं.
Also Read…
Viral Video: रील बनाने के लिए महिला ने की सारी हदें पार, लोगों ने कहा गिरफ्तार करो