Inkhabar logo
Google News
राजस्थान सरकार ने पशुपालकों को दिया दिवाली गिफ्ट, किया ये बड़ा ऐलान

राजस्थान सरकार ने पशुपालकों को दिया दिवाली गिफ्ट, किया ये बड़ा ऐलान

जयपुर: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने दिवाली से पहले पशुपालकों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम ने कहा कि दुग्ध उत्पादन से संबंधित सभी लम्बित दायित्वों का एक सप्ताह में भुगतान कर दिया जाएगा. इस तोहफा से पशुपालकों में खुशी की लहर है. सीएम ने कहा कि पशुपालकों के लिए बीजेपी सरकार की तरफ से दिवाली की सौगात है. हाल ही में डेयरी से जुड़े पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन पर 5 रुपये प्रति लीटर के लंबित दायित्वों का भुगतान करने के लिए 65 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों और पशुपालकों के लिए प्रतिबद्ध है. पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को दुरस्त कर राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. राजस्थान सरकार की प्राथमिकता में आधारभूत संरचना के लंबित विषय और वंचित वर्गों का कल्याण शामिल हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक संबंल प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि को 6 हजार से 8 हजार वार्षिक किया है.

उपचुनाव से पहले तोहफा

पशुपालक पिछले कई दिनों से लम्बित दायित्वों का भुगतान करने की मांग कर रहे थे. दुग्ध उत्पादन के लम्बित दायित्वों का भुगतान करने के लिए राजस्थान सरकार काम कर रही थी. दिवाली से पहले सीएम शर्मा की घोषणा मास्टरस्ट्रोक की तरह है. माहौल को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है. विधानसभा उपचुनाव से पहले तोहफा देकर पशुपालकों को भी साधा गया है.

हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क

Tags

bhajan lal sharmaCM Bhajan Lal Sharma announcement ahead of DiwaliCM Bhajan Lal Sharma Gift to cattle herdersdiwali 2024Milk ProductionRajasthan GovernmentRajasthan news
विज्ञापन