Advertisement

Rajasthan: चुनाव से पहले राजस्थान के कर्मचारियों को तोहफा, बढ़ेगा चार फीसदी महंगाई भत्ता

जयपुर: लोकसभा चुानव से पहले भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाने जा रही है. वहीं सीएम से मंजूरी मिलने के बाद महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश वित्त विभाग जल्द ही जारी कर सकता है. फिलहाल राज्य में कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है जो बढ़कर […]

Advertisement
Rajasthan: चुनाव से पहले राजस्थान के कर्मचारियों को तोहफा, बढ़ेगा चार फीसदी महंगाई भत्ता
  • March 11, 2024 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

जयपुर: लोकसभा चुानव से पहले भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाने जा रही है. वहीं सीएम से मंजूरी मिलने के बाद महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश वित्त विभाग जल्द ही जारी कर सकता है. फिलहाल राज्य में कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है जो बढ़कर अब 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं आदेश के आने के बाद राजस्थान के लगभग 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख पेंशनर्स को महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा।

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 8 मार्च को केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया. इसके बाद वित्त विभाग में महंगाई भत्ता बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं अप्रैल महीने के वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिल सकता है. साथ ही जनवरी से मार्च का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में जमा करवाया जा सकता है. यही प्रक्रिया अब तक अपनाई जाती रही है।

विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ा था महंगाई भत्ता

दरअसल कई बार देखा गया है कि केंद्र सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश के बाद राजस्थान में हफ्ते भर के अंदर आदेश जारी हो जाते हैं. इससे पहले विधानसभा चुनावों की आचार संहिता के दौरान 31 अक्टूबर को राजस्थान में महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया गया था. आचार संहिता के कारण चुनाव आयोग से मंजूरी लेकर महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी किए गए थे. वहीं लोकसभा चुनावों की आचार संहिता से पहले कर्मचारियों को तोहफा मिलने वाला है. अब साढ़े चार महीने बाद फिर महंगाई भत्ता में उतनी ही बढ़ोतरी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बारिश में खुद से चार गुना लंबा छाता लेकर निकले बच्चे, लोग हुए कंफ्यूज

Advertisement