Advertisement

Rajasthan: उदयपुर में आसमानी बिजली गिरने से चार किसान झुलसे, एक की मौत

जयपुर: उदयपुर संभाग में बीते 10 मई से लगातार मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है. उदयपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में रोजाना तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है. इसी तरह बीते सोमवार को उदयपुर संभाग के कई इलाकों में […]

Advertisement
Rajasthan: उदयपुर में आसमानी बिजली गिरने से चार किसान झुलसे, एक की मौत
  • May 14, 2024 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

जयपुर: उदयपुर संभाग में बीते 10 मई से लगातार मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है. उदयपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में रोजाना तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है. इसी तरह बीते सोमवार को उदयपुर संभाग के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इस दौरान बिजली गिरने से चार किसान बुरी तरह झुलस गए, जबकि एक की मौत हो गई.

बिजली गिरने से किसान झुलसे

उदयपुर संभाग में 9 मई से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जबकि 10 मई से बारिश शुरू हो गया. वहीं पिछले चार दिन से तेज हवाओं के साथ ताबड़तोड़ बारिश हो रही है. अगर उदयपुर जिले की बात करें तो शहर में मेघगर्जन के साथ हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया.

इसके अलावा कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश भी हुई. वहीं उदयपुर के कनबई में चार किसान खेत पर काम करने के बाद शाम को समय पेड़ के नीचे बैठे थे, इसी दौरान अचानक आसमानी बिजली उन पर गिरी, जिससे बुरी तरह चारों घायल हो गए. इसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.

यह भी पढ़े-

आज होगी दिल्ली और लखनऊ की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

Advertisement