Advertisement

Rajasthan: ट्रक और बस की भिड़ंत में पांच महिलाओं की मौत, दर्जनों घायल

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर में हैलना के निकट जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यूपी रोडवेज की बस आगे चल रहे ट्रक से भीड़ गई. इस बस में सवार पांच महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. चार महिलाओं की मौके पर ही मौत बता जा रहा है कि घायलों में एक […]

Advertisement
Rajasthan: ट्रक और बस की भिड़ंत में पांच महिलाओं की मौत, दर्जनों घायल
  • May 17, 2024 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर में हैलना के निकट जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यूपी रोडवेज की बस आगे चल रहे ट्रक से भीड़ गई. इस बस में सवार पांच महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए.

चार महिलाओं की मौके पर ही मौत

बता जा रहा है कि घायलों में एक साल का बच्चा भी शामिल है. वहीं भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में घायलों को भर्ती करवाया गया है. हादसा करीब दो बजे हुआ है. मृतकों में चार महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि इलाज के दौरान एक की मौत हुई है. अभी तक मृतक महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं इलाज के दौरान घायलों की पहचान हुई है.

घटनास्थल से ट्रक चालक फरार

इस संबंध में हैलना पुलिस थाना अधिकारी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. ट्रक चालक घटनास्थल से तुरंत फरार हो गया. यह बस उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की है. यह बस अलीगढ़ से जयपुर की तरफ जा रही थी. ट्रक भी जयपुर जा रहा था.

घायलों की पहचान

निक्की जाट
रामू, संतोष
सूर्यप्रताप
राजू, मोहित
पप्पू, जितेंद्र
अवनीश
तेजवीर
समित
तीन वर्षीय एक बच्ची
एक वर्षीय एक बच्चा

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार

Advertisement