Advertisement

Rajasthan: पिता ने अपने इकलौते बेटा का किया कत्ल, फिर खुद को भी किया जख्मी

जयपुर: राजस्थान के बोरखेडा इलाके में एक पिता ने अपने इकलौते बेटे को मौत के घाट उतार दिया. पिता ने बेहरमी से चाकू मारे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस खूनी व्यक्ति का करतूत इतना ही नहीं है. उसने अपनी पत्नी पर भी चाकू से वार किए, जिससे वह पूरी तरह से […]

Advertisement
Rajasthan: पिता ने अपने इकलौते बेटा का किया कत्ल, फिर खुद को भी किया जख्मी
  • May 9, 2024 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

जयपुर: राजस्थान के बोरखेडा इलाके में एक पिता ने अपने इकलौते बेटे को मौत के घाट उतार दिया. पिता ने बेहरमी से चाकू मारे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस खूनी व्यक्ति का करतूत इतना ही नहीं है. उसने अपनी पत्नी पर भी चाकू से वार किए, जिससे वह पूरी तरह से घायल हो गई और उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. उसके बाद उसने स्वयं को भी चाकू से हमला कर जख्मी कर लिया.

रसोई में खाना बनाते समय पत्नी पर चाकू से किए वार

आपको बता दें कि जसवंत बोरखेडा थाना क्षेत्र के नयानोहरा गांव का रहने वाला है, उसकी पत्नी घर पर खाना बना रही थी तभी पति ने कहा कि आज तुझे मार दूंगा, वह अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था और पत्नी के साथ मारपीट करता था, वह रोजगार के तौर पर कोई काम नहीं करता है. रसोईघर में खाना बना रही पत्नी मूर्ति पर उसने आते ही अचानक चाकू से हमला कर दिया.

इस हमले के बाद पत्नी लहुलुहान हो गई और मां की चीख सुनकर 10 वर्षीय बेटा लविश दौड़कर आया. तभी जसवंत ने अपने बेटे पर भी चाकू से ताबरतौर वार कर किए, खून से लहुलुहान बेटा लविश जैसे तैसे घर के बाहर आए तो पडौसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़े-

Sam Pitroda Controversy: क्या बकवास बातें की है…सैम पित्रोदा को रॉबर्ट वाड्रा ने लताड़ा

Advertisement