Rajasthan: डीग में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग

जयपुर: राजस्थान के डीग जिले के मेवात क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दोनों पक्ष की तरफ से फायरिंग भी हुई. बताया जा रहा है कि डीग जिले में बीती रात गौ तस्करों का पीछा कर रही पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग हो गई और इसमें पुलिस ने दो […]

Advertisement
Rajasthan: डीग में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग

Deonandan Mandal

  • May 9, 2024 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

जयपुर: राजस्थान के डीग जिले के मेवात क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दोनों पक्ष की तरफ से फायरिंग भी हुई. बताया जा रहा है कि डीग जिले में बीती रात गौ तस्करों का पीछा कर रही पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग हो गई और इसमें पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है.

जानकारी के मुताबिक मेवात क्षेत्र के जुरहरा थाना क्षेत्र में देर रात गौ तस्करों और पुलिस की तरफ से करीब 20 राउंड फायरिंग हुई है. वहीं जुरहरा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गौ तस्करों को अरेस्ट किया है. इस दौरान पुलिस ने पिकअप को जब्तकर पांच गोवंश को मुक्त करवाया है, जबकि गौ तस्कर ने एक अन्य पिकअप को लेकर वहां से फरार हो गए.

पुलिस का क्या कहना है?

इस संबंध में डीग जिले के डीएसटी प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि बुधवार रात सूचना मिली थी कि पिकअप गाड़ी में कुछ गौ तस्कर गोवंश लेकर हरियाणा की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलने पर जुरहरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने पिकअप का पीछा किया. इस दौरान पुलिस को पीछा करते देख गौ तस्करों ने गाड़ी को तेज भगाना शुरू कर दिया. तभी गौ तस्करों की पिकअप का टायर फट गया और पुलिस पिकअप को पकड़ लिया गया. जिसमें पांच गोवंश थे और दो गौ तस्कर सवार थे. पुलिस द्वारा मौके पर ही जब गौ तस्करों से पूछताछ की जा रही थी तभी अचानक पीछे से एक और पिकअप गाड़ी आ गई. इसमें भी गौ तस्कर सवार थे. इस दौरान गौ तस्कर जुरहरा थाना पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए भागने लगे, इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, इसमें दोनों तरफ से करीब बीस राउंड फायरिंग की गई.

यह भी पढ़े-

Sam Pitroda Controversy: क्या बकवास बातें की है…सैम पित्रोदा को रॉबर्ट वाड्रा ने लताड़ा

Advertisement