जयपुर : राजस्थान के जयपुर में विद्युत कर्मचारियों का एक अलग तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. जहां बीते बुधवार ये विद्युत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अर्द्ध नग्न अवस्था में विरोध करते नज़र आए. राजस्थान विद्युत विभाग के कर्मचारियों की सरकार से 10 अलग-अलग मांगें हैं. इन्हीं मांगों को लेकर उन्होंने अर्ध नग्न […]
जयपुर : राजस्थान के जयपुर में विद्युत कर्मचारियों का एक अलग तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. जहां बीते बुधवार ये विद्युत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अर्द्ध नग्न अवस्था में विरोध करते नज़र आए. राजस्थान विद्युत विभाग के कर्मचारियों की सरकार से 10 अलग-अलग मांगें हैं. इन्हीं मांगों को लेकर उन्होंने अर्ध नग्न होकर धरना दिया है.
Jaipur | Employees of Rajasthan Electricity department staged a half-naked protest over their various demands
We've made 10 demands incl implementation of Old Pension Scheme which was promised by CM A Gehlot: P Gurjar,Pres Rajasthan Power Technical Employees Association (19.10) pic.twitter.com/diHhL9ElDt
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 19, 2022
राजस्थान पावर टेक्निकल एम्प्लॉइज एसोसिएशन के अध्यक्ष पी गुर्जर ने अपने इस विरोध प्रदर्शन पर बताया,”हमने पुरानी पेंशन योजना के कार्यान्वयन सहित सरकार से कुल 10 मांगें रखी हैं, जिसका वादा सीएम अशोक गहलोत कर चुके हैं लेकिन अभी तक वो पूरा नहीं हुआ है. इसलिए हमारा ये विरोध है.” जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें सैकड़ों कर्मचारी अर्द्ध नग्न दिख रहे हैं. उन्होंने इस दौरान हाथों में तख्ती ली हुई है जिसपर पुरानी पेंशन (OPS) लागू करो, निजीकरण बंद करो,ऊर्जा विभाग का गठन करो जैसी मांगे लिखी हुई हैं.
जयपुर में इस अनोखे प्रदर्शन में बिजली कर्मियों ने जयपुर के विद्युत भवन का घेराव किया. ये पूरा विरोध प्रदर्शन विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले किया गया.मुख्य रूप से पुरानी पेंशन (OPS) की मांग को लेकर कर्मचारियों ने धरना दिया है. इसके अलावा भी उनकी सरकार से कई मांगे हैं जिसमें निजीकरण बंद करने, ऊर्जा विभाग का गठन करने और इंटरलिंकिंग ऑफ डिस्कॉम शामिल हैं.
कर्मचारियों की मानें तो सीएम अशोक गहलोत ने ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से बहाल कर दिया है. सभी सरकारी विभागों में ये लागू किया गया है लेकिन बस विद्युत विभाग में इसे लागू नहीं किया गया. राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर यादव बताते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने अन्य विभागों में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है, लेकिन बिजली विभागों में अब तक ओपीएस को लागू नहीं किया गया है. ये हमारे प्रति मुख्यमंत्री का दोहरा व्यवहार है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव