Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: भीषण गर्मी में बिजली और पानी की संकट! डूंगरपुर में कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन

राजस्थान: भीषण गर्मी में बिजली और पानी की संकट! डूंगरपुर में कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन

जयपुर: उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले में आज कांग्रेस पार्टी ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया है. काफी संख्या में एसडीएम के कार्यालय पहुंचे और वहां धरने पर बैठे. इस दौरान सभा भी हुई, जिसमें राज्य की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए. इस प्रदर्शन में महिलाएं भी पहुंची और एसडीएम कार्यालय के सामने उन्होंने मटके फोड़े. […]

Advertisement
Dungarpur Congress Protest
  • June 1, 2024 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

जयपुर: उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले में आज कांग्रेस पार्टी ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया है. काफी संख्या में एसडीएम के कार्यालय पहुंचे और वहां धरने पर बैठे. इस दौरान सभा भी हुई, जिसमें राज्य की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए. इस प्रदर्शन में महिलाएं भी पहुंची और एसडीएम कार्यालय के सामने उन्होंने मटके फोड़े. यह प्रदर्शन राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में हुआ हैै.

सागवाड़ा में महिलाओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया

उदयपुर संभाग के बांसवाडा और डूंगरपुर जिले में ही सबसे ज्यादा तापमान रहा. यहां गर्मी के चलते लोग काफी परेशान है. वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्र में बिजली और पानी का संकट है. कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सागवाड़ा के एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंचे, जहां उन्होंने धरना दिया और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में डूंगरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभ पाटीदार, एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया सहित अन्य शामिल थे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद एसडीएम कार्यालय के सामने महिलाओं ने मटके फोड़े और विरोध किया.

राज्य सरकार पर लगाए आरोप

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में पानी, बिजली और साथ ही रोजगार देने में राज्य सरकार असफल हो चुकी है. बीजेपी के नेता और अधिकारी मुंह छुपाते फिर रहे हैं. देश की आजादी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि गांव में बिजली 20-20 घंटा गायब हो रही है.

दहेज़ में नहीं मिला रजाई तो भड़क गई सास, नहीं मनाने दी बेटे-बहू को सुहागरात

Advertisement