Rajasthan Elections 2023: धौलपुर से दो बार की विधायक शोभारानी कुशवाह ने छोड़ी भाजप, कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव

Rajasthan Elections 2023: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजस्थान में पार्टियों में नेताओं का बदलना शुरू हो गया है. राजस्थान के धौलपुर विधानसभा सीट से भाजपा पार्टी की दो बार की विधायक शोभारानी कुशवाह ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. दो बार की भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह इस बार कांग्रेस की टिकट […]

Advertisement
Rajasthan Elections 2023: धौलपुर से दो बार की विधायक शोभारानी कुशवाह ने छोड़ी भाजप, कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव

Deonandan Mandal

  • October 22, 2023 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Rajasthan Elections 2023: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजस्थान में पार्टियों में नेताओं का बदलना शुरू हो गया है. राजस्थान के धौलपुर विधानसभा सीट से भाजपा पार्टी की दो बार की विधायक शोभारानी कुशवाह ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. दो बार की भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह इस बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।

बताया जा रहा है कि शोभारानी कुशवाह के पति बनवारी लाल कुशवाह ने साल 2013 के विधानसभा का चुनाव में धौलपुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर लड़ा था और जीतकर विधायक बने थे. लेकिन सीआईडी सीबी ने विधायक बनवारी लाल कुशवाह को नरेश कुशवाह नामक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में 14 अक्टूबर 2014 को अरेस्ट कर लिया था. 13 दिसंबर 2016 को धौलपुर न्यायालय द्वारा बनवारी लाल कुशवाह को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई. सजा सुनाने के बाद राजस्थान विधानसभा से बनवारी लाल कुशवाह की सदस्यता निरस्त कर दी, जिसके बाद धौलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ।

बनवारी लाल कुशवाह को सजा होने के बाद उपचुनाव में भाजपा ने शोभारानी कुशवाह को अपना प्रत्याशी बनाकर उपचुनाव के मैदान में उतारा और 40 हजार वोटों से जीत दर्ज की. साल 2018 विधानसभा के चुनाव में भाजपा पार्टी ने फिर शोभारानी कुशवाह को ही अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा और शोभारानी कुशवाह फिर जीत कर विधानसभा पहुंच गई। भाजपा प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव चरण कुशवाहा को करीब 19 हजार वोटों से हराया था।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement